डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के सलेम जिले में एक सांड को जबरदस्ती जिंदा मुर्गा खिलाने के आरोप में एक यूट्यूबर और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सांड को जबरदस्ती जिंदा मुर्गा खिलाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसी वीडियो के सामने आने के बाद शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस साल जलीकट्टू का आयोजन सोमवार को तमिलनाडु के अलग-अलग शहरों में किया गया था. इन आयोजनों में दर्जनों लोग घायल भी हुए.

तमिलनाडु मे पारंपरिक रूप से खेला जाने वाला जलीकट्टू बैलों के साथ खेला जाता है. इसें एक बैल को लोगों की भीड़ में छोड़ दिया जाता है. भीड़ में शामिल लोग बैल के डील और उसकी सींग को पकड़कर उसे काबू में करने और उसे रोकने की कोशिश करते हैं. सामने आए वीडियो में देखा गया है कि तीन लोग एक सांड को जबरदस्ती जिंदा मुर्गा खिलाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर पर फैसला देने वाले 5 जजों को भी मिला न्योता, VIP लिस्ट में नाम

वायरल हुआ था वीडियो
यह एफआईआर पशु अधिकार कार्यकर्ता और चेन्नई स्थित पशु संरक्षण समूह, पीपल फॉर कैटल इन इंडिया (पीएफसीआई) के संस्थापक अरुण प्रसन्ना की शिकायत पर दर्ज की गई है. प्रसन्ना की थारमंगलम पुलिस को दी गई शिकायत कुछ दिन पहले यूट्यूबर द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो पर आधारित थी. वीडियो में जल्लीकट्टू के लिए प्रशिक्षण ले रहे एक सांड को जबरदस्ती जिंदा मुर्गा खिलाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें- ट्रेन में TTE ने दिखाई दादागिरी, यात्री को जड़ा थप्पड़, वायरल VIDEO पर हुए सस्पेंड

प्रसन्ना ने आरोप लगाया कि यूट्यूबर द्वारा अपलोड की गई इंस्टाग्राम क्लिप में एक सांड को कांटों से पकड़ा हुआ था. सांड को जबरन जिंदा मुर्गा खिलाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि किसी शाकाहारी जानवर को जबरदस्ती कच्चा मांस खिलाने से उसके शरीर में विषाक्तता हो सकती है. थरमंगलम पुलिस ने रघु और उसके साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (पीसीए) 1960 की धारा 3 और 11(1) (ए), 11 (1) (आई) और भारतीय दंड संहिता की धारा 429 के तहत केस दर्ज किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jallikattu bull eating rooster video goes viral youtuber booked
Short Title
जलीकट्टू वाले बैल को जिंदा मुर्गा खिलाने का आरोप, यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज हुई एफआ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

जलीकट्टू वाले बैल को जिंदा मुर्गा खिलाने का आरोप, यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

 

Word Count
374
Author Type
Author