डीएनए हिंदी: जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत देश की 50 फीसदी ग्रामीण आबादी तक नल द्वारा जल पहुंच गया है. मगर अभी भी कई राज्यों की स्थिति संतोषजनक नहीं है, जहां एक ओर बिहार ने चौंकाया है वहीं यूपी का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है. आइए देखते हैं इस भागीरथ प्रयास में आपका राज्य ने कैसा प्रदर्शन किया? 

50 फीसदी ग्रामीण घरों में पहुंचा नल से जल  

15 अगस्त 2019 को लाल किले से पीएम नरेन्द्र मोदी ने जल जीवन मिशन की शुरुआत की घोषणा की थी. जिसके तहत हर ग्रामीण घर को नल द्वारा पीने का साफ जल प्रदान किया जाना था. इस योजना के शुरुआत के वक्त केवल 17 प्रतिशत आबादी यानि 3.23 करोड़ घरों में ही नल द्वारा जल पहुंच रहा था. आज 1018 दिन के बाद देश के 9.6 करोड़ ग्रामीण घरों  यानी 50 फीसदी आबादी तक नलजल पहुंच गया है.इस योजना की मदद से 33 फीसदी और ग्रामीण घरों में पानी पहुंच गया है.  

Jal Jeevan Mission Data

नल से जल और बेटियों की पढ़ाई  

मंत्रालय ने ये भी बताया कि ग्रामीण अचंलों में घरेलू जरूरतों के लिए पानी की व्यवस्था का बोझ ज्यादातर महिलाओं और युवा लड़कियों पर पड़ता है.  और यह देखा गया कि गर्मियों में पानी की बढ़ती जरूरत के कारण इस समय बेटियों की स्कूल में उपस्थिति काफी कम हो जाती थी. मंत्रालय ने इस मामले में जल जीवन मिशन के बाद काफी सुधार होने का दावा किया गया है. अब देश के 1,51,171 गांव "हर घर जल" बन गए हैं. 

शत प्रतिशत ग्रामीण घरों में जल 

इस योजना के बाद देश के 6 राज्य और केन्द्र शाषित प्रदेशों के गांव के हर घर जल पहुंच गया है. इनमें गोवा, तेलंगाना,अंडमान निकोबार , पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली दमन और दीव और हरियाणा शामिल हैं.  वहीं पंजाब (99 %), गुजरात (95.56%),  हिमाचल प्रदेश (92.35%) और बिहार(92.72%)  भी इस योजना से 100 प्रतिशत ‘हर घर जल’ वाले राज्य बनने की ओर अग्रसर हैं.  

Jal Jeevan Mission Data

इन राज्यों में 4 में से सिर्फ एक ग्रामीण घर में नल से जल

इस योजना से कई राज्यों ने जहां शत प्रतिशत ग्रामीण घरों में जल पहुंचाया. वहीं कुछ राज्य है जहां पर 25 फीसदी ग्रामीण आबादी तक अभी नल जल की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश (13.74 %) सबसे खराब है. वहीं  झारखंड (20 %), छत्तीसगढ़ (23.24%) और राजस्थान (24.56) की प्रगति भी संतोषजनक नहीं कही जा सकती.  

Jal Jeevan Mission Data

दक्षिण भारत के राज्य अभी पीछे  

स्वास्थ्य के साथ कई अन्य मानव विकास के मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले दक्षिण भारत के राज्यों में ग्रामीण घरों में जल की आपूर्ति की स्थिति कमोबेश खराब रही है. इस योजना की मदद से  तेलंगाना ने शत प्रतिशत ग्रामीण घरों को नल जल द्वारा जोड़ दिया. वहीं बाकी दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश (58.29 %), कर्नाटक, (50.90 %) , तमिलनाडू (43.98 %), केरल (40.95 %) में ही अब तक नल से जल पहुंच पाया है.  

Jal Jeevan Mission Data

विपक्ष शासित ये राज्य नहीं ले पाए योजना का लाभ, यूपी भी रहा पीछे  

इस योजना के लाभ लेकर गावों के हर घर जल पहुंचाने के इस महत्वाकांक्षी योजना में सबसे फिसड्डी रहे 5 राज्यों में उत्तर प्रदेश (11.78%), राजस्थान (13.45%), झारखंड (14.17 %), छतीगसढ़ (16.66%) और केरल (17.41%) का नाम आता है. इस सूची के तीन राज्यों में कांग्रेस समर्थित या कांग्रेस की सरकारें हैं. केन्द्र की कई कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने में जहां उत्तर प्रदेश आगे रहता था वहां यूपी का इस सूची में सबसे नीचे होना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अखर रहा होगा. 

Jal Jeevan Mission Data

 योजना का लाभ उठाने में बिहार रहा अव्वल  

वहीं अगर घरों की संख्या की बात करें तो इस योजना के तहत अब तक कुल 6.35 करोड़ ग्रामीण घरों तक नल जल पहुंचाया गया. इसमें योजना का लाभ लेने में पहले नम्बर पर बिहार रहा है जहां 1.5 करोड़ घरों तक जल पहुंचा. इसके बाद सूची में दूसरे स्थान पर  महाराष्ट्र (55 लाख) आता है. वहीं प बंगाल (39 लाख), उड़ीसा (38.9) लाख,तेलंगाना(38.3 लाख),मध्य प्रदेश (36.4) लाख, तमिलनाडू(34 लाख) उत्तरप्रदेश (31.1 लाख), कर्नाटक (25.32 लाख) और आंध्र प्रदेश(25 लाख) उन राज्यों में शामिल हैं जहां पर 25 लाख से ज्यादा ग्रामीण घरों में इस योजना की मदद से नल द्वारा जल पहुंचाया गया.

Jal Jeevan Mission Data

पढ़ें- देश में कितने Sex Worker? इनके अधिकारों पर राय रखने में UN Women भी कंफ्यूज

पढ़ें- Fake Encounter: 6 सालों में पुलिस एनकाउंटर में मौत के 995 मामले, इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मौत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Jal Jeevan Mission reaches fifty percent houses of rural india
Short Title
Jal Jeevan Mission: आधे ग्रामीण भारत में पहुंचा नल से जल! UP से आगे बिहार
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जल जीवन मिशन
Caption

जल जीवन मिशन

Date updated
Date published
Home Title

Jal Jeevan Mission: UP से आगे बिहार, जानिए अपने राज्य का हाल