Jaipur Petrol pump Blast: जयपुर भांकरोटा के अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास एक सीएनजी टैंकर में भीषड़ आग लग गई है. इस हादसे में अब तक कुल 7 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 37 लोग घायल बताएं जा रहे हैं. इस हादसे में दर्जनों गाड़ियां जल गई है. घटना स्थल पर CM भजनलाल शर्मा पहुंचे हैं और सबका जायजा ले रहे हैं.
कैसे हुए इतना भंयकर हादसा
लेकिन आखिर इतना बड़ा हादसा आखिर हुआ कैसे इतनी लोगों की जान जाने के पीछे जिम्मेदार कौन है. इस ब्लास्ट मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस हादसे में आस-पास खड़े वाहनों में भी आग लग गई हैं. इस हादसे की चपेट में एक बस भी आ गई थी जिसका दरवाजा लॉक था लोगों कांच तोड़ कर बस से बाहर निकले लेकिन कई लोग बस के अंदर ही फंसे रह गए.
अजमेर से जयपुर आ रहा ता टैंक
दरअसरल सुबह करीब साढ़े 5 बजे के करीब एक केमिकल टैंकल अजमेर से चलकर जयपुर की ओर आ रहा था. ये टैंकर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने वापस अजमेर के लिए यू टर्न ले रहा था. इसी दौरान जयपुर से आ रहे एक टैंकर से इसकी भिंडत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि केमिकल 300-400 मीटर तक फैल गया.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में दिल दहला देने वाली घटना! भारतीय मूल के बेटे ने अपनी मां को मार डाला, कोर्ट ने सुनाई उम्रभर की सजा
दूर-दूर तक फैलती गई आग
जहां-जहां तक ये केमिकल फैलता गया वहां-वहां तक आग लगती है. इसमें हादसे के आस-पास कई दुकानों और गोदामों में आग लग गई. कई गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई लोगों को गाड़ियों से बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jaipur Petrol pump Blast
Jaipur Petrol pump Blast: कैसे हुआ जयपुर में इतना बड़ा हादसा? CNG धमाके ने छीन ली कई जिंदगियां, जानें पूरी स्टोरी