राजस्थान के जयपुर से मेरठ जैसा हत्याकांड सामने आया है. यहां भी एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला और उसके प्रेमी ने डेड बॉडी को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस सनसनीखज मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद आरोपी महिला और और प्रेमी का बाइक पर पति की लाश लेकर जाने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सड़क पर बाजार में बाइक से गुजरते हुए दिख रहे हैं.
पति को हुआ पत्नी पर शक
धन्नालाल सैनी, जो पेशे से सब्जी विक्रेता था, उसे अपनी पत्नी गोपाली देवी के व्यवहार में कुछ बदलाव नजर आ रहे था. गोपाली पिछले 5 वर्षों से दीनदयाल नामक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में थी. 15 मार्च 2025 को, धन्नालाल ने अपनी पत्नी की सच्चाई जानने के वह दीनदयाल की दुकान 'श्याम फैशन' पर पहुंचा. इसके बाद गोपाली देवी और दीनदयाल ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. उन्होंने उसे दुकान के ऊपर बुलाया, जहां पहले लोहे के पाइप से सिर पर वार किया और जब वह जमीन पर गिर पड़ा, तो रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने शव को प्लास्टिक की थैली में लपेटा और शव की पहचान छुपाने के लिए जंगल में जाकर जला दिया.
पुलिस ने दी जानकारी
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 16 मार्च को स्थानीय लोगों से नेवटा पुलिया के पास रिंग रोड के नीचे एक अधजला शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस को पता चला कि धन्नालाल की हत्या करने के बाद उनकी पत्नी गोपाली देवी आरोपी दीनदयाल के साथ घर छोड़कर जाने की योजना बना रही थी. मामले का पता चलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Jaipur News: बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की पति की हत्या, प्लाटिक के थैले में शव लेकर बाइक पर घूम रही थी पत्नी