जयपुर में चलती ट्रेन में यात्रियों के बैग से चोरी करने वाली सास-बहू की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर सामान चोरी करती थीं और फरार हो जाती थीं. पुलिस जब इन्हें पकड़ने निकली तो दोनों बचने के लिए हरियाणा भाग गईं. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी महिलाओं से 5 लाख रुपये के गहने बरामद किए हैं.
पुलिस ने दोनों महिलाओं को दबोचा
गिरफ्तार की गई आरोपी महिलाएं चंदारनी (54) और उसकी बहू काजल (25) हरियाणा के टोहना, फतेहाबाद की रहने वाली हैं. 18 फरवरी को ईश्वर सिंह नामक यात्री ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जयपुर से जोधपुर जाते वक्त रणथंभौर एक्सप्रेस में उनकी पत्नी के हैंडबैग से सोने का कड़ा, चेन और टॉप्स चोरी हो गए. भीड़ का फायदा उठाते हुए मौका देख सास-बहू ने चोरी कर ली.
ये भी पढ़ें-NDLS Stampede: नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ मामले में रेलवे का बड़ा एक्शन, DRM समेत 4 अधिकारियों को हटाया
पुलिस ने शुरू की तलाश
चोरों की तलाश में पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्ध महिलाओं को ट्रैक करते हुए जयपुर की कालवाड़ रोड तक पहुंच गई. जब दोनों महिलाओं को पुलिस के पीछे पड़े होने की खबर मिली तो दोनों महिलाएं हरियाणा भाग गईं. पुलिस इंस्पेक्टर अरुण चौधरी ने बताया कि आरोपी महिलाओं को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jaipur News: ट्रेन में चोरी करने वाली सास-बहू की जोड़ी गिरफ्तार, 5 लाख का माल बरामद