राजस्थान के जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रेनवाला थाना क्षेत्र में मुंडियागढ़ पंचायत के बिरमपुरा गांव में एक मां पर अपने ही चार साल के बेटे की हत्या का आरोप है. बेटे की हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच अनबन बताई जा रही है. हालांकि, जिस वक्त महिला ने अपने बच्चे की हत्या की तब उसका पति काम पर गया था और महिला रात भर शव को लेकर लेटी रही. हालांकि, पुलिस ने महिला को अब गिरफ्तार कर लिया है.
मां ने क्यों की बच्चे की हत्या?
रेनवाल थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह हमें सूचना मिली थी कि बिरमपुरा में चार साल के बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि बच्चे की मौत गला दबाने से हुई है. पुलिस ने मृतक बच्चे की मां सरिता देवी से बात की तब खुलासा हुआ उसी ने अपने बेटे की हत्या की है. महिला ने बताया कि पिछले दो साल से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. वह बच्चे को लेकर अपने मायके जाना चाहती थी लेकिन पति बच्चे को नहीं ले जाने दे रहा था. पति को सबक सिखाने के लिए महिला ने अपने ही बच्चे की हत्या कर दी.
क्या हुआ था हत्या वाली रात
जिस वक्त सरिता ने अपने बच्चे को मारा डाला था तब उसका पति मुकेश फैक्ट्री में काम कर रहा था. बेटे को मारने के बाद सरिता ने शव को अपने पास सुलाकर रात बिताई. देर रात जब पति घर लौटा तो उसे किसा बात अंदेशा नहीं था. बुधवार सुबह मृतक बच्चे की दादी जब उसे दूध पिलाने के लिए जगाने गई तब वह बेसुध मिला. परिवार बच्चे को अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत बता दिया गया. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें - पायलट ने ड्यूटी के घंटों का हवाला देकर बीच में छोड़ा विमान, घंटों फंसे रहे यात्री, पेरिस से आ रहा विमान जयपुर डायवर्ट
2019 में हुई थी शादी
मुकेश कुमार की शादी उत्तर प्रदेश के चंदौली के बलवा घाट की रहने वाली सरिता देवी से 2019 में हुई थी. शादी के एक साल बाद बेटे दीक्षांत का जन्म हुआ. जानकारी में पता चला कि पति-पत्नी के बीच बीते दो सालों से झगड़ा चल रहा था महिला मायके जाने की जिद कर रही थी. साथ में वह बेटे को भी लेकर जाना चाहती थी. पर पति ने बेटे को साथ ले जाने से मना कर दिया. इसी अनबन में बेटे की उसने जान ले ली.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jaipur News: मां ने घोंटा चार साल के बेटे का गला फिर पूरी रात सीने से लगाकर रखा, ऐसे खुला हत्या का राज