नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटियों की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उनकी बड़ी बेटी विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई. जबकि अन्य 2 बेटियां कृष्णा और श्यामा और कार ड्राइवर भी गंभीर रुप से घायल हैं. घायलों का इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, हादसा दनकौर थाना क्षेत्र में हुआ. तीनों बहनें रविवार तड़के ढाई बजे सिगापुर जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकलीं थीं. तभी एक्सप्रेसवे पर उनकी इनोवा हाय क्रॉस और Toyota Camry कार को पीछे से एक टैंकर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कुल 8 लोग घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद सभी को कैलाश अस्पताल ले जाया गया, यहां से दिल्ली के अपोलो अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
वृंदावन में होगा अंतिम संस्कार
कृपालु महाराज की तीनों बेटियां दो अलग-अलग कार में सावर थीं. बड़ी बेटी विशाखा व दो अन्य इनोवा हाय क्रॉस में बेठे थे. वहीं श्यामा त्रिपाठी व डॉक्टर कृष्णा त्रिपाठी Toyota Camry में बैठी थीं. विशाखा का पार्थिव शरीर वृंदावन के प्रेममंदिर लाया जाएगा. यहां अनुयायियों के लिए दर्शनार्थ रखा जाएगा. इसके बाद सोमवार को यमुना तट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.
जगद्गुरु कृपालु महाराज वृंदावन के प्रेम मंदिर और प्रतापगढ़ के मनगढ़ में भक्तिधाम मंदिर के संस्थापक थे. 15 नवंबर, 2013 को उनका निधन हो गया था. जिसके बाद दोनों मंदिरों का कामकाज उनकी तीनों बेटियां संभाल रही थीं. विशाखा त्रिपाठी जगद्गगुरु कृपालु परिषद यानी कृपालु धाम, मानगढ़ की अध्यक्ष थीं. वह ट्रस्ट के शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों का भी काम देखती थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kripalu Maharaj daughters car accident
कृपालु महाराज की बेटी विशाखा त्रिपाठी की कार एक्सीडेंट में मौत, 2 बेटियों की हालत गंभीर