मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आमतौर पर जब कोई व्यक्ति या जानवर ट्रेन हाईस्पीड के आगे पड़ जाता है तो फिर उसका जिदा बचना मुश्किल ही है. लेकिन हम जो खबर आपको बताने जा रहे है उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल जबलपुर में एक युवक ट्रेन के पहिए में बैठकर 290 किमी सफर किया है. पहली सुनकर किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है.
250 किलोमीटर यात्रा
दरअसल एक युवक ने ट्रेन के पहिए के पास बैठकर 250 किलोमीटर यात्रा करने का दावा किया था. अब भारतीय रेलवे ने इसे निराधार बताया है. रेलवे का कहना है कि जिस जगह बैठकक ये युवक यात्रा करने की बात कर रहै वह व्हील बेस है और व्हील बेस हमेशा तेजी से घूमता रहता है. इसिलए यहां कोई नहीं बैठ सकता है. इस घटना को सुनने वाले लोगों को इसकी बात पर कम विश्ववास हो रहा है.
पीआईबी ने किया फेक्ट चेक
इस मामले जांच पीआईबी ने फेक्ट चेक करते हुए जानकारी दी कि जिस व्यक्ति ने ऐसा दावा किया है वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है. युवक ने यह भी कहा था कि उसके पास टिकट लेने के लिए पैसे नहीं थे. इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. इस घटना को पीआईबी ने भ्रामक करार दिया है.
In a video shared on social media, it's being claimed that a person has traveled 250 kms by sitting on the axle of a train wheel#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 27, 2024
This claim is baseless & misleading
The wheel set of train keeps rotating continuously & it's not possible to travel sitting on it pic.twitter.com/CV9H7t2XqK
यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: पूरा दिन बारिश से बह गया प्रदूषण, हवा साफ होते ही हटा Grap-3 का बैन
दावा निराधार और भ्रामक
पीआईबी ने अपने पोस्ट में लिखा "सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने ट्रेन के पहिये के एक्सल पर बैठकर 250 किलोमीटर का सफर तय किया है. यह दावा निराधार और भ्रामक है. ट्रेन का पहिया लगातार घूमता रहता है और इस पर बैठकर यात्रा करना संभव नहीं है."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MP: ट्रेन के पहिए के पास बैठकर किया 290 किमी सफर, गाड़ी खड़ी होने पर हाथ झाड़ता हुआ निकला बाहर, जानें पूरा मामला