ISRO: साल के अंत में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक ऐतिहासिक मिशन लॉन्च करने जा रहा है. जिसे अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक नया अध्याय माना जा रहा है. बात दें इस मिशन का नाम है SpaDeX, जो PSLV रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष में डॉकिंग और अनडॉकिंग तकनीक का परीक्षण करेगा. इस अभियान में दो सैटेलाइट्स, चेसर और टारगेट, शामिल होंगे. चेसर सैटेलाइट का मुख्य कार्य टारगेट सैटेलाइट से डॉकिंग करना है, जबकि एक रोबोटिक आर्म के माध्यम से टेथर्ड तकनीक का परीक्षण भी किया जाएगा, जो टारगेट को अपनी ओर खींचने में सक्षम होगा. यह मिशन भविष्य में अंतरिक्ष में सैटेलाइट की सर्विसिंग, रीफ्यूलिंग और ऑर्बिट में क्षतिग्रस्त यानों को वापस लाने में एक अहम भूमिका निभाने वाला है. ISRO की यह पहल अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकती है.
चंद्रयान-4 और BAS के लिए अहम
चंद्रयान-4 मिशन में अंतरिक्ष में डॉकिंग तकनीक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी. डॉकिंग प्रक्रिया के द्वारा विभिन्न हिस्सों को अंतरिक्ष में जोड़ना संभव होगा, जो भारत को अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने में मदद करेगा. बताते चलें इसके अलावा, चंद्रयान-4 मिशन की सफलता के लिए भी यह तकनीक अहम साबित होगी.
भारत बनेगा चौथा देश
अगर SpaDeX मिशन सफल होता है, तो भारत दुनिया का चौथा देश बन जाएगा, जिसके पास यह उन्नत तकनीक होगी. अब तक अमेरिका, रूस और चीन के पास ही यह तकनीक थी. ISRO के मुताबिक, इस मिशन की सफलता से भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों में लागत में कमी आएगी और मिशन अधिक प्रभावी होंगे.
🎉 Launch Day is Here! 🚀
— ISRO (@isro) December 30, 2024
Tonight at precisely 10:00:15 PM, PSLV-C60 with SpaDeX and innovative payloads are set for liftoff.
SpaDeX (Space Docking Experiment) is a pioneering mission to establish India's capability in orbital docking, a key technology for future human… pic.twitter.com/147ywcLP0f
मिशन की लॉन्चिंग और संभावनाएं
SpaDeX मिशन को आज रात 10 बजे श्रीहरिकोटा से PSLV रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा. दोनों यान एक ही रॉकेट में अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे, जहां उन्हें अलग-अलग ऑर्बिट में छोड़ा जाएगा और फिर डॉकिंग के जरिए जोड़ा जाएगा. ISRO का SpaDeX मिशन भारत के अंतरिक्ष तकनीकी अभियानों में एक नई शुरुआत है. इस मिशन से भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल होगी, जो भविष्य के महत्वाकांक्षी अभियानों को सफल बनाने में सहायक होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज लॉन्च होगा ISRO का SpaDeX मिशन! अंतरिक्ष इतिहास में बड़ा प्रयोग, जानें इससे जुड़े सभी डिटेल्स