ISROसाल के अंत में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक ऐतिहासिक मिशन लॉन्च करने जा रहा है. जिसे अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक नया अध्याय माना जा रहा है. बात दें इस मिशन का नाम है SpaDeX, जो PSLV रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष में डॉकिंग और अनडॉकिंग तकनीक का परीक्षण करेगा. इस अभियान में दो सैटेलाइट्स, चेसर और टारगेट, शामिल होंगे. चेसर सैटेलाइट का मुख्य कार्य टारगेट सैटेलाइट से डॉकिंग करना है, जबकि एक रोबोटिक आर्म के माध्यम से टेथर्ड तकनीक का परीक्षण भी किया जाएगा, जो टारगेट को अपनी ओर खींचने में सक्षम होगा. यह मिशन भविष्य में अंतरिक्ष में सैटेलाइट की सर्विसिंग, रीफ्यूलिंग और ऑर्बिट में क्षतिग्रस्त यानों को वापस लाने में एक अहम भूमिका निभाने वाला है. ISRO की यह पहल अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकती है. 

चंद्रयान-4 और BAS के लिए अहम
चंद्रयान-4 मिशन में अंतरिक्ष में डॉकिंग तकनीक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी. डॉकिंग प्रक्रिया के द्वारा विभिन्न हिस्सों को अंतरिक्ष में जोड़ना संभव होगा, जो भारत को अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने में मदद करेगा. बताते चलें इसके अलावा, चंद्रयान-4 मिशन की सफलता के लिए भी यह तकनीक अहम साबित होगी. 

भारत बनेगा चौथा देश
अगर SpaDeX मिशन सफल होता है, तो भारत दुनिया का चौथा देश बन जाएगा, जिसके पास यह उन्नत तकनीक होगी. अब तक अमेरिका, रूस और चीन के पास ही यह तकनीक थी. ISRO के मुताबिक, इस मिशन की सफलता से भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों में लागत में कमी आएगी और मिशन अधिक प्रभावी होंगे. 


ये भी पढ़ें: Delhi: 'लंदन-पेरिस के दर्शन के लिए तैयार रहें', स्वाति मालीवाल का दिल्ली के हालात को लेकर AAP सरकार पर तंज


मिशन की लॉन्चिंग और संभावनाएं
SpaDeX मिशन को आज रात 10 बजे श्रीहरिकोटा से PSLV रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा. दोनों यान एक ही रॉकेट में अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे, जहां उन्हें अलग-अलग ऑर्बिट में छोड़ा जाएगा और फिर डॉकिंग के जरिए जोड़ा जाएगा. ISRO का SpaDeX मिशन भारत के अंतरिक्ष तकनीकी अभियानों में एक नई शुरुआत है. इस मिशन से भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल होगी, जो भविष्य के महत्वाकांक्षी अभियानों को सफल बनाने में सहायक होगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
isro spadeX mission is launching today from sriharikota critical for india space history get all the details here
Short Title
आज लॉन्च होगा ISRO का SpaDeX मिशन! अंतरिक्ष इतिहास में बड़ा प्रयोग, जानें इससे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ISRO SpaDeX Mission
Caption

ISRO SpaDeX Mission

Date updated
Date published
Home Title

आज लॉन्च होगा ISRO का SpaDeX मिशन! अंतरिक्ष इतिहास में बड़ा प्रयोग, जानें इससे जुड़े सभी डिटेल्स
 

Word Count
439
Author Type
Author