इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष (Israel Hezbollah War) के अभी खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर आईडीएफ (IDF) ने हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. इससे पहले रविवार को इजरायल की एयर स्ट्राइक में संगठन का मुख्य प्रवक्ता मारा गया था. सोमवार को सेंट्रल बेरूत में संगठन के मुख्यालय पर हुए हमले के बाद तनाव और बढ़ गया है. यह इलाका शहर की घनी आबादी वाले हिस्से में आता है.
सेंट्रल बेरूत की घनी आबादी वाले इलाके में हमला
इजरायल के हमले की पुष्टि लेबनाना प्रशासन ने की है. सेंट्रल बेरूत में हिज्बुल्लाह के मुख्यालय को हमले का निशाना बनाया गया था. हालांकि, यहां से कुछ ही दूरी पर लेबनना का प्रधानमंत्री कार्यालय, संयुक्त राष्ट्र का कार्यालय, संसद भवन समेत कई और दूतावास हैं. आईडीएफ के हमले से संगठन के मुख्यालय को नुकसान पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. अब तक इसमें किसी बड़े अधिकारी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संगठन के सदस्यों के मारे जाने की आशंका है.
यह भी पढ़ें: Iran: कौन है मोजतबा? जो अली खामेनेई की जगह बनेंगे ईरान के सुप्रीम लीडर
लेबनान सरकार ने जारी किया बयान
इजरायल के हमले की पुष्टि करते हुए लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बयान जारी किया है. एजेंसी के बयान के मुताबिक, बेरूत के जौक अल-ब्लाट इलाके में आईडीएफ की दो मिसाइलें गिरी हैं. जिस वक्त अमेरिका के राज दूत ने युद्धविराम वार्ता के लिए अपनी यात्रा स्थगित कर दी है, उसी दौरान यह अटैक किया गया है. इस हमले के बाद से इलाके में इमर्जेंसी की स्थिति है और हर ओर सिर्फ एंबुलेंस के सायरन की आवाज आ रही है.
यह भी पढ़ें: उत्तरी गाजा में इजरायल का बड़ा अटैक, 30 लोगों की मौत, स्काईलाइन पर भी हुआ धमाका
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Israel का लेबनान में कहर जारी, Hezbollah के हेडक्वार्टर पर IDF के ताबड़तोड़ हमले