Israel Gaza Attack: गाजा में इजरायल की ओर से निरंतर अटैक हो रहे हैं. इन अटैक से गाजा में करीब 38 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद हैं. इस समय इजरायली फौज (IDF) की तरफ से गाजा को पूरी तरह से निशाना बनाया जा रहा है. उत्तरी गाजा को चौतरफा घेरा जा चुका है. लगातार फायरिंग की जा रही है. इन हमलों की वजह से उत्तरी गाजा का वाटर सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. लोगों को अपने बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा रहा है. हमास के एक ऑफिसर की ओर से इसको लेकर सूचना प्रदान की गई.
UN ने लगाया IDF पर गंभीर आरोप
संयुक्त राष्ट्र (UN) ने आईडीएफ के ऊपर गाजा में स्थित एक हॉस्पिटल पर अटैक करने के गंभीर आरोप लगाए जा चुके हैं. साथ ही कहा गया है कि गाजा पर इजरायली हमले में करीब 15 डॉक्टरों और इमरजेंसी सर्विस के लिए काम कर रहे लोगों की मौत हुई है. मारे गए ये सारे ही लोग जख्मी लोगों की सहायता मुहैया कर रहे थे. वहीं, फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के अध्यक्ष की ओर से इसे 'युद्ध का सबसे काला आध्या दिन' करार दिया गया. उन्होंने इस कृत्य को एक संभावित युद्ध अपराध की कैटेगरी में रखा है. जरूरतमंद लोगों के मददगार की हत्या करना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार नियमों का उलंघन है.
UN ने इजरायल से की अपील
इजरायल की तरफ से लगातार हो रहे हमलों से गाजा में स्थिति लगातार चरमराती हुई जा रही है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यूएन की तरफ से इजरायल के अपील की गई है कि वो आम जनता को खासकर महिलाएं, बच्चे, बूढ़ें और सवास्थ्यकर्मियों हर हमले न करें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IDF- सांकेतिक तस्वीर
Israel: डॉक्टरों को मार रहा इजरायल! UN का IDF पर गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला