डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पिछले सप्ताई आईएसआई के जासूस कलीम खान को अरेस्ट किया है. ISI के एजेंट ने जांच में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. अपने पाकिस्तानी आकाओं के साथ वह लगातार संपर्क में था और उन्हें अपनी करतूतों की जानकारी वॉट्सऐप चाट पर देता रहता था. जांच में उसने यह भी खुलासा किया कि वह मुस्लिम युवाओं के साथ ज्यादा से ज्यादा संपर्क बनाता था और उसकी योजना ऐसे युवाओं का ब्रेनवॉश करके भारत में अशांति और उपद्रव फैलाना था. फिलहाल जांच टीम उसके बताए तथ्यों के आधार पर और पड़ताल कर रही है. एसटीएफ इसकी भी पड़ताल कर रही है कि कहीं उसके साथ इस काम में कुछ और लोग तो शामिल नहीं हैं.
पाकिस्तानी आतंकियों के साथ रहता था संपर्क में
कलीम खान ने जांच टीम के सामने पाकिस्तान के आतंकियों के साथ संपर्क में रहने की बात कबूली है. उसने बताया कि वह आईएसआई का जासूस है और भारत उसे नफरत फैलाने के मकसद से भेजा गया था. कलीम हिंदुस्तान में जिहाद फैलाने और मुस्लिम युवाओं का ब्रेन वॉश कर उन्हें देशविरोधी गतिविधियों में शामिल करने के इरादे से आया था. इसके लिए उसे खास तौर पर ट्रेनिंग भी मिली थी. वह पाकिस्तान में अपने आका आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्ज़ा उर्फ खालिद हाफ़िज़ से वह व्हाट्सएप पर चैट करता था.
यह भी पढ़ें: BRS ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे KCR
आरोपी कलीम खान को यूपी एसटीएफ की मेरठ इकाई ने गुरुवार को शामली से गिरफ्तार किया था. पकड़ा गया कलीम 12 अगस्त को ही अपनी मां आमना और पिता नफीस के साथ पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर लौटा था. अवैध पिस्टल रखने के आरोप में इनकी गिरफ्तारी हुई थी. फिलहाल एसटीएफ कलीम और उसके मां-बाप से पूछताछ कर रही है. यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन लोगों ने भारत में कोई छोटा-मोटा गैंग या नेटवर्क तो नहीं बना रखा था.
यह भी पढ़ें: रेप के आरोप में अरेस्ट हुआ दिल्ली का अधिकारी, मामा कहती थी पीड़िता
परिवार का रहा है देशविरोधी गतिविधियों का इतिहास
यूपी एसटीएफ ने उसके पास से उर्दू में लिखे कुछ कागज, दस्तावेज और डायरी बरामद की है. इसके अलावा इनमें दर्ज फोन नंबर और दूसरे नंबरों की भी जांच की जा रही है. उसके पास से दो मोबाइल फोन मिले हैं जिनसे वह पाकिस्तान के कुछ नंबरों पर ग्रुप चैट भी करता था. कलीम खान के परिवार का इतिहास संदिग्ध रहा है. उसका भाई भी तसलीम पहले ही जाली करेंसी और पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी गतिविधियों में गिरफ्तार हो चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शामली से अरेस्ट ISI एजेंट ने बताया, आकाओं से मिला था जिहाद फैलाने का हुक्म