डीएनए हिंदी: अगर आप भी नए साल पर आउटिंग का प्लान बना रहे हैं और कम पैसे में विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का ये प्लान (IRCTC Plan) आपकी इच्छा पूरी कर सकता है. इतना ही नहीं IRCTC अपने पैकेज में खाने और रहने की सुविधा भी दे रहा है. नए साल के मौके पर IRCTC का यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस पैकेज में आप नए साल पर थाइलैंड (Thailand) घूम सकते हैं. आइए जानते हैं पैकेज के बारे में.
देखें आईआरसीटीवी का पूरा पैकेज
दरअसल, आईआरसीटीसी ने न्यू ईयर पर थाईलैंड स्प्रिंग फेस्टिवल टूर के नाम से एक विशेष पैकेज पेश किया है. यह टूर पांच दिन 21 जनवरी से 26 जनवरी तक का होगा. इसके तहत पैकेज लेने वाले यात्री को आईआरसीटीसी कोलकाता से लेकर थाईलैंड की सेर कराएंगा. इस टूर पैकेज में यात्री कोलकाता से बैंकॉक जाएंगे और फिर पटाया ले जाया जाएगा. इस पैकेज में यात्री के रुकने और खाने का इंतजाम भी आईआरसीटीसी द्वारा ही किया जाएगा.
इस पैकेज में मिलेंगी ये बेहतरनी सुविधा
इस पैकेज में आईआरसीटीसी आपके रुकने और खाने की व्यवस्था खुद करेगी. इसके अलावा होटल से आगेे घूमने जाने के लिए भी वाहन की व्यवस्था भी की जाएगी. इसके अलावा ब्रेकफास्ट से लेकर घूमने के लिए गाइड भी आईआरसीटीसी द्वारा प्रोवाइड कराया जाएगा.
जानिए कितने का होगा टिकट
बात करें आईआरसीटीसी द्वारा आॅफर किए जा रहे टूर पैकेज की तो इसी वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार, इस पैकेज के तहत सिंगल यानी को 54350 रुपये और दो यात्री यानी कपल या कोई भी लोगों के होने पर प्रति व्यक्ति 46100 रुपये लगेंगे.
ऐसे बुक करें टिकट
अगर आप इस नए साल की शुरुआत विदेश यात्रा से करना चाहते हैं तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही टिकट बुक करा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IRCTC दे रहा थाईलैंड घूमने का बेहतरीन मौका, रहना खाना भी फ्री, डिटेल में देखें पूरा प्लान