डीएनए हिंदी: उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने यात्रियों को गुड न्यूज दी है. कुछ दिनों पहले कोयले से जुड़ी मालगाड़ियों के संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरस्त की गई रेलगाड़ियों को फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है. उत्तर रेलवे द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार, 8 रेलगाड़ियों को 6 और 7 जुलाई 2022 से फिर से शुरू किया जाएगा. आइए आपको बताते हैं कौन-कौन सी रेलगाड़ियों को फिर से किया जा रहा है शुरू.

  1. 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी राज्य रानी एक्सप्रेस - 6 जुलाई 2022 से चलेगी- यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से दोपहर 2.25 पर चलेगी और बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड होते हुए रात 22.30 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी.
  2. 22454 मेरठ सिटी- लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस- 7 जुलाई 2022 से चलेगी- यह ट्रेन सुबह 6.40 बजे मेरठ सिटी स्टेशन से चलेगी और हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपु, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ होते हुए दोपहर 15.05 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी,
  3. 14308 बरेली- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस- 6 जुलाई 2022 से चलेगी- यह ट्रेन 17.30 बजे बरेली से चलेगी और पीतांबरपुर, बिलपुर, तिलहर, शाहजहांपुर, अंझी शाहबाद, हरदोई, संडीला, आलमपुर, लखनऊ, बछरांवा, रायबरेली, ऊंचाहार, कुंडा हरनामगंज, प्रयाग होते हुए अगले दिन सुबह 3.20 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी.
  4. 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस- 6 जुलाई 2022 से चलेगी- यह ट्रेन रात 1.5 बजे प्रयागराज संगम से चलेगी और प्रयाग, कुंडा हरनामगंज, ऊंचाहार जंक्शन, रायबरेली जंक्शन, बछरांवा, लखनऊ, आलमनगर, संडीला, हरदोई, अंछी शाहबाद, शाहजहांपुर, तिलपुर, बिलपुर, पीतांबरपुर और 10.50 बजे बरेली पहुंचेगी.
  5. 04380 रोजा-बरेली स्पेशल- 6 जुलाई 2022 से चलेगी- यह ट्रेन शाम के 6.50 बजे बरेली से चलेगी और बरेली कैंट, रासुरिया, पीतांबरपुर, तिसुआ, बिलपुर, मिरानपुर कटरा, तिलहर, बहादुरपुर, बंथरा, शाहजहांपुर, शाहजांपुर, शाहजहांपुर कोर्ट होते हुए रात 10.05 बजे रोजा पहुंचेगी.
  6. 04379 बरेली-रोज स्पेशल- 7 जुलाई 2022 से चलेगी- यह ट्रेन सुबह 6.15 बजे रोजा स्टेशन से चलेगी और शाहजहांपुर कोर्ट, शाहजहांपुर, बंथरा, बहादुरपुर, तिलपुर, मिरानपुर, बिलपुर, तिसुवा, पीतांबरपुर, रासुरिया, बरेली कैंट होते हुए सुबह 9 बजे बरेली पहुंचेगी.
  7. 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल- 6 जुलाई 2022 से चलेगी- यह ट्रेन सुबह 7.25 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलेगी और हल्द्वानी, लाल कुआं, हल्दी रोड, रुद्रपुर सिटी, बिलासपुर रोड, केमरी हाल्ट, चमरुआ, रामपुर, मुंडा पांडे रेलवे स्टेशन, दलपतपुर, काठघर होते हुए सुबह 11.30 बजे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पुहंचेगी. 
  8. 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल- 6 जुलाई 2022 से चलेगी- यह ट्रेन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से दोपहर 2.45 बजे चलेगी और काठघर, दलपतपुर, मुंडा पांडे, रामपुर, चमरुआ, केमरी हाल्ट, बिलासपुर रोड, रुद्रपुर सिटी, हल्दी रोड, लाल कुंआ, हल्द्वानी के रास्ते सुबह 6.10 बजे काठगोदाम पहुंचेगी.

पढ़ें- Indian Railways: जम्मू तवी से कन्याकुमारी नहीं, यह है भारत का सबसे लंबा रेल रूट

पढ़ें- पांच साल में नेताओं की रेल यात्रा पर सरकार ने किया कितना खर्च? RTI में हुआ खुलासा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
IRCTC Indian Railway Special Train List Lucknow Meerut Bareily Prayagraj Bareilly Roza Moradabad
Short Title
Railway ने दी गुड न्यूज! फिर शुरू होने जा रही हैं ये ट्रेनें, देखिए लिस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Train
Caption

twitter.com/RailMinIndi

Date updated
Date published
Home Title

Railway ने दी गुड न्यूज! फिर शुरू होने जा रही हैं ये ट्रेनें, देखिए लिस्ट