IRCTC Website Shut Down: भारतीय रेलवे का ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म 'इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन' (IRCTC) ठप हो गई है. इसके कारण रेलवे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके ठप होने की वजह से यात्री रेल टिकटों की बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं. ये साइट ऐसे समय में ठप हुई है जब बड़ी संख्या में यात्री तत्काल टिकट की बुकिंग करते हैं. ये साइट कब सही तरीके से वापस काम करना शुरू करेगी इसको लेकर अभी IRCTC की ओर से कुछ कहा नहीं गया है. साइट के डॉउन होने के बाद यात्री सोशल मीडिया मंचों पर अपनी नाराजगी दर्ज कर रहे हैं. साथ ही वो IRCTC के आधिकारिक हैंडल को टैग करके अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यात्री कर रहे पोस्ट
IRCTC की साइट के ठप हो जाने की वजह से यात्री सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट कर रहे हैं. साथ ही वहां वो अपनी परेशानी जाहिर कर रहे हैं. इस महीने में ये दूसरा मौका है जब IRCTC की वेबसाइट ठप पड़ गई है.
It is 10:11am ... still IRCTC is not opening....
— Avanish Mishra (@iamavim) December 26, 2024
IRCTC should be enquired and checked... definitely scams are happening. By the time it opens all the tickets are gone... @AshwiniVaishnaw @irctc pic.twitter.com/NLTWJmvOt7
How can IRCTC website go down during tatkal timings???Why are we even bothering about building a bullet train when we can't even build a fucking website??@AshwiniVaishnaw @VSOMANNA_BJP #IRCTC
— Akshay (@aksh__96) December 26, 2024
Pls retweet @GabbbarSingh pic.twitter.com/YOPNn1n3h9
यात्री से इंतजार करने के लिए कहा गया है
RCTC की आधिकारिक साइट के अनुसार मेंटनेंस की वजह से टिकट बुकिंग की सुविधा अभी मौजूद नहीं है. साथ ही यात्रियों से कहा गया है कि वो कुछ देर इंतजार करें. यात्री टिकट को कैंसिल करने और TDR दर्ज करने हेतु कस्टमर केयर के नंबर और मेल पर संपर्क कर सकते हैं. कस्टमर केयर कता नंबर 14646,0755-6610661 और 0755-4090600 है. साथ ही इसकी मेल आईडी etickets@irctc.co.in है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IRCTC की वेबसाइट हुई ठप, नहीं हो पा रही टिकटों की बुकिंग, रेलवे पैसेंजर्स परेशान