डीएनए हिंदी: पैगंबर मोहम्मद साहब पर पूर्व बीजेपी नेता की विवादित टिप्पणी पर अरब देशों की ही तरह ईरान ने भी अपनी आपत्ति दर्ज की है. हालांकि, इस ऐतराज के बाद भी ईरान के विदेश मंत्री का दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही हो रहा है. ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान बीती रात नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. ताजा विवाद के बीच उनका दौरा महत्वपूर्ण है और विदेश नीति के लिहाज से इसे भारत की सफलता मानी जा रही है.

ईरान भारत के साथ तनाव बढ़ाने के मूड में नही? 
पैगम्बर साहब पर पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी पर नाराजगी जताने के बावजूद अधिकतर इस्लामिक देश भारत के साथ संबधों में तनाव बढ़ाने के मूड में नहीं हैं. ईरान ने भी अपने विदेश मंत्री के दौरे में कोई बदलाव नहीं किया है.

माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक और आर्थिक संबंधों के साथ बदलते वैश्विक परिवेश में इस्लामिक देश भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं. भारत ने ईरान के चाहबार पोर्ट में भारी निवेश किया है. 

यह भी पढ़ें: Nupur Sharma Controversy: ‘जो रब से ना डरा चलो “अरब” से तो डरा’, आप नेता के ट्वीट पर भड़की बीजेपी 

विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मुलाकात अहम
तीन दिन के भारत दौरे पर आए ईरानी विदेश मंत्री की बुधवार की दोपहर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है. दोनों नेताओं ने आपसी संबंध और चुनौतियों पर चर्चा की है. दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान संकट पर भी चर्चा की गई है.

ईरानी विदेश मंत्री दिल्ली के अलावा मुंबई और हैदराबाद भी जाएंगे. उनकी 10 जून की रात को वतन वापसी होगी. मुंबई और हैदराबाद का दौरा आर्थिक संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें: Nupur Sharma विवाद के बाद प्रवक्ताओं को बीजेपी की नसीहत, 'सिर्फ मोदी सरकार की उपलब्धियों पर बोलें'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
 

Url Title
iran foreign minister india visit amid prophet controversy meets jaishankar
Short Title
Prophet Mohammad विवाद के बीच ईरान के विदेश मंत्री का भारत दौरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जयशंकर से मिले ईरानी विदेश मंत्री
Caption

जयशंकर से मिले ईरानी विदेश मंत्री

Date updated
Date published
Home Title

Prophet Mohammad विवाद के बीच ईरान के विदेश मंत्री का भारत दौरा, तनाव नहीं चाहता तेहरान?