डीएनए हिंदी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट (अंतरिम बजट) पेश कर दिया है. इस बजट में पीएम आवास योजना, कर्ज मुक्त लोन, आधारभूत ढांचों में निवेश जैसी योजनाओं पर जोर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि हमने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है. अंतरिम बजट में किसी तरह की लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की जाती हैं. यही वजह है कि सरकार ने किसी तरह की घोषणाएं करने से परहेज किया है. इससे पहले पीएम मोदी ने उम्मीद जताई थी कि उनकी सरकार फिर से बनेगी और चुनाव के बाद पूर्ण बजट भी पेश करेगी.
इस बजट में साफ कहा गया है कि इस साल टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. साथ ही, 1 करोड़ परिवारों को फ्री बिजली, 2 करोड़ आवास (ग्रामीण), आयुष्मान भारत योजना और आयुष्मान भारत योजना पर जोर दिया गया है. इस बजट में किसी भी नई योजना का ऐलान नहीं किया गया है. यहां पढ़िए बजट की 10 बड़ी बातें:-
यह भी पढ़ें- नए संसद भवन से देश का पहला बजट, पीएम मोदी ने की विपक्ष से खास अपील
- आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाला हेल्थ कवर आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी दिया जाएगा.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने PM AWAS के बारे में कहा, 'देश की इकोनॉमी सही दिशा में है. पारदर्शी शासन पर हमारी सरकार का फोकस है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे.'
- रेलगाड़ियों के 41 हजार कोच को वंदे भारत कोच में बदला जाएगा.
- 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. यह बिजली घरों पर लगाए जाने वाले सोलर पैनल से दी जाएगी.
- निर्मला सीतारमण ने कहा, 'टेक सेवी युवाओं के लिए यह स्वर्णिम काल होगा. 1 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड बनाया जाएगा जिसमें युवाओं को 50 साल तक के लिए कर्ज मुक्त लोन दिया जाएगा. यह लंबे समय की एक योजना होगा जिसमें बहुत कम ब्याज दर या 0 ब्याज दर रखी जाएगी.'
- आधारभूत ढांचों पर अगले साल 11.11 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
- टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं. निर्मला सीतारमण ने कहा, 'डायरेक्ट, इनडायरेक्ट टैक्स समेत आयात शुल्क भी वही रहेगा.'
- GDP की नई परिभाषा- गवर्नेंस, डेवलपमेंट और परफॉर्मेंस. FDI की नई परिभाषा- फर्स्ट डेवलप इंडिया
- लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा. अब इसे 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का निर्णय लिया है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है. लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है. आंगनबाड़ी कार्यक्रमों में तेजी लाई जाएगी. अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया.
- छोटे शहरों को जोड़ने के लिए 517 नए रूट पर UDAN स्कीम के तहत काम किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
300 यूनिट फ्री बिजली, 2 करोड़ आवास, पढ़ें अंतरिम बजट की 10 बड़ी बातें