डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में साहिबा नाम की इंस्टाग्राम स्टार का शव हैबतपुर गांव के पास एक तालाब में पाया गया था. अब इस मामले में पुलिस को पता चला है कि उसके प्रेमी ने ही हत्या की थी. हत्या की वजह यह थी कि साहिबा खुद से 12 साल छोटे प्रेमी पर शादी करने का दबाव डाल रही थी. इससे तंग आकर उसके प्रेमी ने साहिबा की हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक आया.

बिसरख थाना पुलिस को 18 मई को सूचना मिली थी कि हैबतपुर गांव के तालाब में एक युवती का शव पड़ा है. पुलिस ने शव को निकलवाया, जो एक-दो दिन पुराना लग रहा था. उसके हाथ की नस को काटा गया था और हाथ पर साहिबा नाम लिखा हुआ था. पुलिस ने शिनाख्त कराई तो पता चला कि साहिबा हैबतपुर में ही किराए के मकान में रहती थी. वह मूल रूप से निठोरी रोड लोनी (गाजियाबाद) की रहने वाली थी. उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. साहिबा के भाई शकील ने केमराला, दादरी के रहने वाले बहन के प्रेमी जितेंद्र भाटी पर हत्या का आरोप लगाया. 

यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड फैजान के साथ 'द केरल स्टोरी' देखने गई थी लड़की, थिएटर से बाहर निकलते ही दर्ज करवाया केस

इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात
पुलिस ने आरोपी प्रेमी जितेंद्र को गिरफ्तार करके हत्याकांड के बारे में पूछताछ की. जितेंद्र ने जो बताया, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. जितेंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि नवंबर 2022 में साहिबा से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों काफी करीब आ गए. दिसंबर 2022 से साहिबा गाजियाबाद से आकर नया हैबतपुर में किराए के मकान में रहने लगी. जितेंद्र उसके कमरे में अकसर मिलने जाता था तो लोग हम दोनों के बारे में पूछते थे इसलिए जनवरी से दोनों एक-दूसरे को पति-पत्नी बताकर एक ही कमरे में साथ रहने लगे. 

जितेंद्र ने बताया कि किसी को शक न हो, इसके लिए साहिबा मांग में सिंदूर भी लगाने लगी. जितेंद्र के मुताबिक, 'मैं जब साहिबा के साथ रहने लगा तो मुझे पता चला कि वह बहुत ज्यादा शराब पीती है. मेरी उम्र 22 साल है जबकि साहिबा की 34 साल की थी. वह आए दिन मुझसे शादी करने का दबाव बनाती थी. वह उम्र में भी मुझसे ज्यादा थी, इसलिए मैं उससे शादी नहीं करना चाहता था. हम दोनों लोग अलग-अलग धर्म के थे. इसलिए परिवार वालों ने भी हम दोनों से नाता तोड़ लिया था.'

यह भी पढ़ें- आज से श्रीनगर में होगी G20 की बैठक, चिढ़े पाकिस्तान ने एक्टिव कर दी दुष्प्रचार मशीनरी

शादी की बात पर झगड़ा हुआ और जान ले ली
उसने आगे बताया, '15-16 मई की रात को हम दोनों एक साथ कमरे पर बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान साहिबा ने मुझ पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. वह बार-बार शादी करने की रट लगाए थी. मैं उसकी इस बात से तंग आ चुका था. इसी के चलते शराब के नशे में हम दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. उसने बहुत ज्यादा शराब पी ली थी. इसका फायदा उठाकर मैंने किचन से चाकू उठाया और उसके बाएं हाथ की नस काट दी. इसके बाद मैं नशे में ही सो गया. करीब 3 घंटे बाद जब मैं जागा तो देखा कि पूरे कमरे में चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था और साहिबा की मौत हो चुकी थी. इसके बाद मैं घबरा गया. आनन-फानन में पूरे कमरे को साफ किया। साहिबा की लाश को कंधे पर लेकर पास के ही तालाब में फेंक आया.'

डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह ने बताया, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की के भाई की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
instagram star killed by boyfriend in greater noida dead body found near pond
Short Title
शादी करने का दबाव बना रही थी इंस्टाग्राम स्टार प्रेमिका, 12 साल छोटे प्रेमी ने ज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

शादी करने का दबाव बना रही थी इंस्टाग्राम स्टार प्रेमिका, 12 साल छोटे प्रेमी ने जान से मार डाला