आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी और सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान से एक दिन पहले कथित तौर पर वोटरों को डराया-धमकाया जा रहा है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मताधिकार से वंचित करने के लिए वोटरों की उंगलियों पर जबरन काली स्याही लगाई जा रही है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के गुंडे और दिल्ली पुलिस मतदाताओं के बीच भय का माहौल पैदा करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने निर्वाचन आयोग को बताया कि किस तरह दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग हिंसा और धमकी के लिए किया जा रहा है. बहुत से लोग डरे हुए हैं और यह संभव है कि वे डर के कारण वोट करने के लिए बाहर न आएं.’
मतदान प्रतिशत कम करने की साजिश
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि झुग्गी-झोपड़ियों समेत अन्य जगहों पर मतदान प्रतिशत कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि लोगों को मताधिकार से वंचित करने के लिए उनकी उंगलियों पर काली स्याही लगाई जा रही है और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे और धमकियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. हमने चुनाव आयोग के समक्ष ये चिंताएं उठाई हैं.’
केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराए जाने का आश्वासन दिया है. आयोग ने कहा कि वह इस तरह के किसी भी गलत कृत्य को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा.
दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए कल यानी 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी. वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि भारत में लोकतंत्र अब मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के हाथों में है और देश देख रहा है कि 'क्या यह राष्ट्रीय राजधानी में कायम रहता है या नहीं'.
खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे बीजेपी वाले
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है. लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय दिल्ली पुलिस उन्हें बचा रही है, जबकि निर्वाचन आयोग शिकायत करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज कर रहा है.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Arvind Kejriwal
'आज रात मतदाताओं की उंगलियों पर लगाई जाएगी स्याही', अरविंद केजरीवाल ने EC से की शिकायत