डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं. यहां एक प्राइवेट कॉलेज में एक पूर्व छात्र ने महिला प्रिसिंपल पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. प्रिसिंपल बुरी तरह झुल गई है. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि महिला 80 प्रतिशत जल गई है. जघन्य घटना सिमरोल थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.
इंदौर के पुलिस अधीक्षक (देहात) भगवत सिंह विरदे ने बताया कि सिमरोल क्षेत्र के एक प्राइवेट कॉलेज की प्रिसिंपल विमुक्ता शर्मा (54) को संस्थान के पूर्व छात्र ए. श्रीवास्तव (24) ने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. विरदे ने बताया कि शर्मा करीब 80 प्रतिशत जल गई हैं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि अपनी गंभीर हालत के चलते महिला प्राचार्य बयान देने की स्थिति में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी के इन टॉप 10 क्रिमिनल्स पर हर समय रखी जाएगी नजर, जानें योगी सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?
छात्र और प्रिंसिपल के बीच चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार, प्रिंसिपल और छात्र के बीच किसी बात को लेकर कुछ दिन से विवाद चल रहा था. सोमवार को दोनों के बीच कहासुनी भी हो गई थी. विमुक्ता शर्मा इंदौर स्थित बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल हैं. कॉलेज खत्म होने के बाद वह गाड़ी में बैठकर घर के लिए निकल रही थीं. तभी घात लगाकर बैठे आरोप छात्र ने उनपर हमला कर दिया और बोटल से पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी.
गाड़ी और पेट्रोल के कारण आग तेजी से भभक उठी. मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक प्रिंसिपल 80 प्रतिशत से ज्यादा झुलस चुकी थी. अन्य छात्रों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाल कर दिया.
ये भी पढ़ें- महिला ने बॉयफ्रेंड के साथ पति-सास के टुकड़े कर फ्रिज में छिपाए, दूसरे राज्य में ले जाकर लगाए ठिकाने
पुलिस ने बताया कि श्रीवास्तव पड़ोसी उज्जैन जिले का रहने वाला है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना में श्रीवास्तव के भी हाथ जल गए हैं और आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MP: इंदौर में छात्र ने महिला प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हालत गंभीर