26 जनवरी को भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल खास समारोह का आयोजन किया जाता है. प्रत्येक साल इसको लेकर मुख्य अतिथि के तौर पर दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष को बुलाने का रिवाज है. ऐसे में इस बार साल 2025 में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो को मुख्य अतिथि के तौर पर न्योता दिया गया है. वो गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने भारत आ रहे हैं. हालाकि इसको लेकर भारत सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
भारत के बाद नहीं करेंगे पाकिस्तान की यात्रा
आपको बताते चलें कि पहले चर्चा थी कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत के दौरा के बाद पाकिस्तान जा सकते हैं. वहीं अब ताजा अपडेट ये है कि वो पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे, बल्कि भारत के बाद मलेशिया जाएंगे. इससे कहा जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर चीफ गेस्ट के भूमिका में वही रहने वाले हैं. इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है. यहां पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मुसलमान रहते हैं. ऐसे में उनका गणतंत्र दिवस के अवसर पर चीफ गेस्ट होना भारत के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. साथ ही इसे भारत का मुस्लिम दुनिया के साथ संबंधों में आ रही नजदीकियों के तौर पर भी देखा जा रहा है.
आसियान देशों के साथ संबंधों में मजबूती
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो की भारत यात्रा को 'लुक ईस्ट नीति' के तहत देखा जा रहा है. इस नीति के अंतर्गत भारत दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों यानी आसियान देशों के साथ अपने संबंधों को लगातर मजबूत कर रहा है. साथ ही इस बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के शामिल होने के साथ ही ऐसा साल 1950 के बाद चौथी बार होगा जब इंडोनेशिया का कोई राष्ट्राध्यक्ष भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में शरीक हो रहे हों.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि! जानें क्यों खास है उनका ये भारत दौरा