डीएनए हिंदी: इंडिगो ने पिछले हफ्ते 2.5 घंटे से भी कम समय में वडोदरा से मुंबई तक एक डोनेटेड हार्ट पहुंचाकर एक व्यक्ति की जान बचाने का काम किया है. टीम इंडिगो ने वडोदरा के ऑपरेशन थिएटर से दो घंटे बाईस मिनट में लाइव हार्ट को सुरक्षित रूप से मुंबई के ग्लोबल हॉस्पिटल्स तक पहुंचाया. यह समय लाइव ऑर्गन ट्रांसफर के लिए निर्धारित तीन घंटे की सीमा के भीतर था. इंडिगो टीम के इस अभियान से सफलतापूर्वक एक व्यक्ति की जान बचा ली गई.
इंडिगो के सीईओ रंजॉय दत्ता ने इस प्रयास के लिए अपनी टीम को बधाई दी और कहा कि उनकी एयरलाइन एक जीवन बचाने में योगदान देने के अवसर की सराहना करती है. उन्होंने कहा, 'हर जीवन कीमती है और इंडिगो एक जीवन को बचाने में योगदान देने के इस अवसर की सराहना करता है. मैं वडोदरा और मुंबई में हमारे एयरलाइन के सभी कर्मचारियों और इस प्रयास में योगदान देने वाले चालक दल के सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें- Types of Salt: कौन-सा नमक खाते हैं आप! जाने कितने होते हैं प्रकार और क्या हैं फायदे
इंडिगो के इस प्रयास की ग्लोबल हॉस्पिटल्स ने भी सराहना की है और आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि हम इंडिगो टीम का धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हर संभव इंटरसिटी ट्रांसफर के लिए ट्रांसप्लांट टीम की पूरी मदद की. बता दें कि पिछले महीने, इंडिगो ने भी पुणे से हैदराबाद तक लंग्स ट्रांसप्लाट के लिए लंग्स पहुंचाने में भी सफलतापूर्वक मदद की थी.
यह भी पढ़ें: Delhi: टूटा दस साल का रिकॉर्ड, 25 दिन सबसे ज्यादा तपी दिल्ली, तापमान 42 के पार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Indigo: 2.5 घंटे में वडोदरा से मुंबई पहुंचाया दिल, समय पर हुआ हार्ट ट्रांसप्लाट, बची एक जान