डीएनए हिंदी: बेंगलुरु में इंडिगो एयरलाइंस पर कुछ यात्रियों ने जबरन उतारने का आरोप लगाया है. यात्रियों का कहना है कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उन्हें बेवकूफ बनाया गया. बेंगलुरु से चेन्नई जा रही IndiGo में फ्लाइट को छह लोग सवार हुए थे. लेकिन फ्लाइट के क्रू मेबर्स ने हमें जबरन नीचे उतार दिया. यात्रियों का कहना है कि रात में हमारे लिए ठहरने के लिए व्यवस्था भी नहीं की गई. हमें धोखे से नीचे उतारा गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रविवार रात करीब 9 बजे की है. इंडिगो की फ्लाइट 6E478 बेंगलुरु से चेन्नई जा रही थी. आरोप है कि इस फ्लाइट में सिर्फ 6 लोग यात्रा करने के लिए पहुंचे. तभी उनके पास इंडिगो के एक क्रू मेंबर का फोन आया. फोन पर उनसे कहा गया कि आपको दूसरी फ्लाइट से चेन्नई भेजा जाएगा. एयरपोर्ट के भीतर दूसरी फ्लाइट के बोर्डिंग पास के साथ आपका इंतजार किया जा रहा है.
'6 यात्रियों की वजह से इंडिगो ने रद्द की उड़ान'
आरोप है कि ऐसा ही कॉल अन्य पांच यात्रियों को आया. क्रू मेंबर की बात पर भरोसा करके सभी यात्री फ्लाइट से नीचे उतर गए. यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट के अंदर हम काफी देर तक इंतजार करते रहे लेकिन किसी अन्य फ्लाइट का हमें बोर्डिंग पास नहीं दिया गया. इंडिगो ने हमें धोखे से उतारा ताकि छह यात्रियों को लेकर उड़ान नहीं भरनी पड़े. उन्होंने कहा कि उस रात हमें बेंगलुरु में ही गुजारनी पड़ी.
रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट के एक कर्माचारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई थी. दो यात्रियों को एयरपोर्ट से 13 किलोमीटर दूर होटल में ठहराया गया था. जबकि चार लोग एयरपोर्ट के लाउंज में रुके थे. सोमवार सुबह उन्हें चेन्नई की फ्लाइट में बैठाकर रवाना किया गया. यात्री इस असुविधा के लिए उन इंडिगो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिन्होंने उनसे झूठ बोला.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विमान में सवार थे सिर्फ 6 यात्री, उड़ान कैंसिल करने के लिए IndiGo ने अपनाई गजब तरकीब