डीएनए हिंदी: देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस IndiGo और बड़ी होने जा रही है. इंडिगो ने 500 नए एयरक्राफ्ट खरीदने की डील की है. यह सौदा एयरबस से किया गया है. एविएशन इंडस्ट्री की यह अब तक की सबसे बड़ी डील है. इससे पहले टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया (Air India) के लिए 470 नए विमान का सौदा किया था. इंडिगो ने बयान में कहा कि यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा विमानों का ऑर्डर है. हालांकि, इंडिगो ने इस सौदे के वित्तीय पहलुओं का ब्योरा नहीं दिया है.
इस विमान खरीद समझौते पर ‘पेरिस एयर शो 2023’ के दौरान हस्ताक्षर किए गए. IndiGo ने बयान में कहा, 'साल 2030 से लेकर 2035 की अवधि के लिए किए गए 500 विमानों के पक्के ऑर्डर के साथ ही एयरलाइन की ऑर्डरबुक में करीब 1,000 विमान शामिल हो चुके हैं जिनकी आपूर्ति अगले एक दशक में की जाएगी.' इंडिगो ने पहले भी 480 विमान के ऑर्डर दिए थे जिनकी आपूर्ति होनी अभी बाकी है. फिलहाल उसके बेड़े में 300 से अधिक विमान हैं. इंडिगो के नए विमान ऑर्डर में A320 नियो, A321 नियो और ए321 एक्सएलआर विमान शामिल हैं.
2035 तक मिलेंगे विमान
साल की शुरुआत में टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया ने भी एयरबस और बोइंग को सम्मिलित रूप से 470 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर दिया था. IndiGo ने कहा कि वह एयरबस को ए320 सीरीज के 500 विमानों के ऑर्डर देकर अगले दशक के लिए अपना दीर्घकालिक भविष्य परिभाषित कर रही है. उसने कहा, ‘इससे इंडिगो को वर्ष 2030 से 2035 के दौरान मिलने वाले विमानों का एक स्थिर आधार तैयार होगा.’ विमानन कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने विमानों की खरीद के संदर्भ में आए प्रस्तावों का मूल्यांकन करने के बाद एयरबस की पेशकश पर सहमति जताई. उसने कहा कि इस सौदे से इंडिगो और एयरबस के रणनीतिक संबंधों में अभूतपूर्व गहराई एवं व्यापकता आएगी.
ये भी पढ़ें- Opposition Meeting: न आप को मिल रहा पंजे का साथ न दीदी सुन रही बात, 23 जून से पहले विपक्ष ही विपक्ष के सामने
एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी एवं अंतरराष्ट्रीय कारोबार प्रमुख क्रिस्टियन शेरर ने कहा, ‘हमें इस साझेदारी के जरिए भारत के घरेलू नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय बाजार में हवाई संपर्क के विस्तार में अपना योगदान देने का इंतजार है.’ इंडिगो के सीईओ पीटर अल्बर्स ने विमान खरीद समझौते पर कहा कि इससे इंडिगो को भारत में आर्थिक प्रगति, सामाजिक एकजुटता और आवागमन को बढ़ावा देने के अपने मिशन को पूरा करने के लायक बनने में मिलेगी. इंडिगो ने 2006 में परिचालन शुरू किया था.
एविएशन सेक्टर की सबसे बड़ी डील
इंडिगो ने दावा किया कि 500 विमानों का यह ऑर्डर एयरबस को किसी भी एयरलाइन की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा ऑर्डर है. इसके साथ ही इंडिगो से एयरबस को ऑर्डर किए गए कुल विमानों की संख्या 1,330 हो चुकी है. इंडिगो ने कहा कि आने वाले दशक में करीब 1,000 विमान मिलने की संभावना से एयरलाइन अपने हवाई नेटवर्क के विस्तार के लिए एकदम मुफीद स्थिति में है और वह अपनी भूमिका को पूरी तरह अंजाम देगी. (भाषा इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IndiGo ने 500 विमान का ऑर्डर देकर रचा इतिहास, एविएशन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील