भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही तनातनी की स्थिति है, लेकिन इस बीच एक ऐसी भी जोड़ी है जिसमें एक शख्स भारत से है तो दूसरा शख्स पाकिस्तान से है. दरअसल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रजा हसन भारत की पूजा बोमन से शादी करने जा रहे हैं. दोनों ने पहले ही सगाई कर ली है. साथ ही बताया न्यूयॉर्क में जल्द ही पूरा इस्लाम कबूल करेंगी, और उसके बाद दोनों का निकाह होगी.
'इस्लाम अपनाने से मजबूत होंगे रिश्ते'
रजा हसन की ओर से कहा गया कि वो दोनों जल्द ही शादी करेंगे. उनकी ओर से ये भी दावा किया गया कि वो पूजा जल्द ही इस्लाम अपनाएगी, इससे दोनों के रिश्ते और भी मजबूत होंगे. हसन राजा ने पिछले साल अक्टूबर में पूजा के साथ सगाई की थी. उस समय उन्होंने सोशल मीडिया मंच इंस्टा पर लिखा था कि 'ये बताते हुए मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है, कि मेरा इंगेजमेंट हो गया है. मैंने अपने जीवन के प्यार से हमेशा के लिए अपना होने का अनुरोध किया और उसने हां कह दिया! साथ में आगे आने वाले सभी रोमांचों के लिए उत्साहित हूं.' 32 साल के हसन रजा इस समय पाकिस्तान से बाहर अमेरिका में रह रहे हैं. हसन उन कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों में से एक बन जाएंगे, जिन्होंने सीमा पार की लड़की से शादी की है. शोएब मलिक, हसन अली, मोहसिन खान और जहीर अब्बास सभी ने भारतीय महिलाओं से शादी की है, जिनमें सानिया मिर्जा सबसे मशहूर हैं.
कैसा रहा है रजा हसन का करियर?
रजा हसन ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय करियर बहुत छोटा रहा. बाएं हाथ के इस ऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने पाकिस्तान के लिए 1 वनडे और 10 टी20 मैच खेले. उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें 2012 टी-20 विश्व कप टीम में जगह दिलाई, लेकिन उसके बाद वे अपने करियर में आगे नहीं बढ़ सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पाकिस्तानी क्रेकटर से शादी रचाने जा रही ये भारतीय लड़की, न्यूयॉर्क में करेगी अपना धर्म परिवर्तन