पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सभी पाकिस्तानियों को अपने वतन लौटने का आदेश दिया है. भारत से बाहर निकलने के लिए उनके पास आज यानी रविवार 27 अप्रैल तक का ही समय है. ऐसे में सभी पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर चौकी मार्ग से स्वदेश लौट रहे हैं. इस बीच महिला और उसके दो बच्चों की कहानी सबका ध्यान खींच रही है. महिला अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान जाना चाहती है, लेकिन सरकार उसके दो बच्चों को ही पाकिस्तान जाने जाने की इजाजत दे रही है.

दरअसल, पाकिस्तान की रहने वाली सरिता ने बताया कि उसकी मां हिंदुस्तानी हैं और पिता पाकिस्तान से हैं. वह अपने भाई के साथ मां से मिलने हिंदुस्तान आई थी. लेकिन पहलगाम हमले के बाद सरकार के आदेश के मुताबिक हमें पाकिस्तान वापस लौटना पड़ेगा. पाकिस्तानी युवती ने कहा कि हम अपनी मां को साथ लेकर पाकिस्तान जाना चाहते हैं, लेकिन ये लोग हमारी मम्मा को नहीं जाने दे रहे हैं.

इनका कहना है कि आपकी मां हिंदुस्तानी हैं. इनके पास पाकिस्तान का वीजा नहीं है. सरिता ने कहा कि हम अपनी मां के बगैर कैसे जा सकते हैं. मैं भारत की सरकार से पूछना चाहती हूं कि एक मां से उनके बच्चों के आप कैसे अलग कर सकते हो? जबकि मेरी मां पहली बार पाकिस्तान नहीं जा रही है. उनकी साल 1991 में शादी हुई थी. उनकी शादी को 35 साल हो चुके हैं. उनके पास दो एक्सपायर पासपोर्ट भी हैं.

'मेरी मम्मा नहीं जाएगी तो हम भी नहीं जाएंगे'

सरिता ने कहा, 'अगर मेरी मम्मा नहीं जाएगी तो हम भी भाई-बहन यहीं रहेंगे. मेरी बहन की 29 अप्रैल को शादी थी. हालात की वजह से वह भी हमें छोड़कर जाना पड़ रहा है.


वहीं, सरिता की मां कहना है कि मेरे पति वहां हैं. मेरे बच्चे जा रहे हैं, तो मैं क्या करूंगी यहां. मैं अपने बच्चों और पति को नहीं छोड़ना चाहती.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Indian woman daughter expressed her pain for not being allowed to go to Pakistan after pahalgam terror attack
Short Title
'मेरी मां क्यों नहीं जा सकती पाकिस्तान...', हिंदुस्तानी महिला को पाकिस्तान नहीं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistani girl
Caption

pakistani girl

Date updated
Date published
Home Title

'मैं अपनी मां के बगैर नहीं जाऊंगी पाकिस्तान', हिंदुस्तान आई युवती का छलका दर्द, बोलीं- 35 साल पहले मेरे पिता से हुई थी शादी

Word Count
386
Author Type
Author