डीएनए हिंदी: भारतीय रेल (Indian Railways) लगातार यात्रियों के सफर को सुगम और सुविधाजनक बनान के लिए काम कर रहा है. अब रेलवे ने एक एक और गुड न्यूज दी है. भारतीय रेल में नॉर्थ वेस्ट रेलवे के तहत आने वाले क्षेत्र में दो नई रेलखंडों का काम पूरा हो गया है. भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि नॉर्थ-वेस्ट रेलवे के अंतर्गत 94.65 km लंबी दौसा - गंगापुर सिटी नई रेल लाइन के दौसा-डीडवाना और पीपलाई-गंगापुर सिटी रेलखंड का कार्य पूरा कर लिया गया है. भारतीय रेलवे ने बताया कि दौसा - गंगापुर सिटी नई रेल लाइन बनने से दौसा व लालसोट की धान मंडियों तक सुगम परिवहन और दिल्ली - कोटा- मुंबई के लिए वैकल्पिक रेल मार्ग उपलब्ध होगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत 94.65 km लंबी दौसा-गंगापुर सिटी नई रेल लाइन के दौसा-डीडवाना और पीपलाई-गंगापुर सिटी रेलखंड का कार्य पूर्ण।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 20, 2022
दौसा-गंगापुर सिटी नई लाइन बनने से दौसा व लालसोट की धान मंडियों तक सुगम परिवहन और दिल्ली-कोटा-मुम्बई के लिए वैकल्पिक रेल मार्ग उपलब्ध होगा। pic.twitter.com/OxGHOIcvRi
राजस्थान में एक और रेल लाइन को मिली मंजूरी
पिछले हफ्ते राजस्थान में भारत सरकार ने तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल परियोजना को मंजूरी दी थी. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 2798.16 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से रेल मंत्रालय द्वारा बनाई जाने वाली तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दी गई.
पढ़ें- हमेशा प्रदर्शनकारियों का निशाना बनी है भारतीय रेल! जानिए पिछले 6 साल में हुआ कितना नुकसान
इस रेल लाइन को मंजूरी दिए जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "भारतीय संस्कृति से जुड़े प्राचीन तीर्थ स्थलों को पुनर्जीवित करने और श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं. गुजरात के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है. नरेंद्र मोदी ने राज्य के दो प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों - मां अंबाजी मंदिर और श्री अजीतनाथ जैन मंदिर - को रेलवे से जोड़ने का फैसला किया है."
पढ़ें- Railway Jobs: गुड न्यूज! रेलवे निकालेगा 1.5 लाख भर्तियां, ये रही पूरी जानकारी
उन्होंने कहा कि 116.65 किलोमीटर लंबी रेल लाइन से इन स्थानों पर आने वाले स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी. अमित शाह ने कहा, "मैं 2,798 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड रेलवे परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं." रेलवे लाइन राजस्थान के सिरोही और गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा और मेहसाणा जिलों से होकर गुजरेगी.
पढ़ें- Delhi-Mumbai और Delhi-Howrah रेल रूट पर सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज!
(इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Railway ने दी एक और गुड न्यूज! इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा