डीएनए हिंदी: Railway News- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यात्रियों की सुविधा के लिए सिटी यार्ड में एक सब-वे का निर्माण हो रहा है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सीमित ऊंचाई के इस सब-वे के निर्माण के लिए 12 फरवरी तक इस रूट की कई ट्रेन कैंसिल कर दी हैं, जबकि कई का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. कुछ को फाइनल स्टॉप बदलकर वाराणसी से पहले ही शॉर्ट टर्मिनेट करने की व्यवस्था की गई है, जबकि वाराणसी से चलने वाली कुछ ट्रेन अब 12 फरवरी तक यानी अगले दो दिन नए स्टेशन से चलेंगी. यदि आप भी वाराणसी की तरफ जाने वाली किस ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो पहले ही प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. 

ये ट्रेन रहेंगी 10 फरवरी को रद्द

  • आजमगढ़ से वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन नंबर 05427
  • वाराणसी सिटी से आजमगढ़ स्पेशल ट्रेन नंबर 05428
  • वाराणसी सिटी से भटनी स्पेशल ट्रेन नंबर 05148

ये ट्रेन रहेंगी 10 से 12 तक रद्द

  • छपरा से वाराणसी सिटी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15111
  • वाराणसी सिटी से छपरा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15112
  • छपरा से वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन नंबर 05445
  • वाराणसी सिटी से छपरा स्पेशल ट्रेन नंबर 05446

इन ट्रेन को कर दिया गया है डायवर्ट

  • 10 फरवरी को गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15018 गोरखपुर से औंडिहार-वाराणसी-जंघई के बजाय औंडिहार-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलेगी
  • 10 फरवरी को छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15159 छपरा से औंडिहार-वाराणसी-जंघई के बजाय औंडिहार-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलेगी. 

ये ट्रेन वाराणसी से पहले ही होंगी स्टॉप

  • 10 फरवरी को चलने वाली प्रयागराज रामबाग-मऊ स्पेशल ट्रेन नंबर 05138 का आखिरी स्टॉप मऊ के बजाय वाराणसी रहेगा.
  • 10 फरवरी को चलने वाली सियालदाह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13105 का आखिरी स्टॉप बलिया के बजाय छपरा रहेगा. 

इन ट्रेन का बदला गया है शुरुआती स्टेशन

  • 10 फरवरी को वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15007 वाराणसी सिटी के बजाय मऊ से चलेगी.
  • 10 फरवरी को मऊ-प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन नंबर 05137 मऊ के बजाय वाराणसी स्टेशन से चलेगी.
  • 10 और 11 फरवरी को बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13106 बलिया के बजाय छपरा स्टेशन से चलाई जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Indian Railways cancelled diverted and short terminated trains in varansi city uttar pradesh due to constructi
Short Title
इस रेलवे रूट पर चल रहा है काम, अगले दो दिन रद्द और डायवर्ट रहेंगी ट्रेन, पढ़िए प
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian railway
Caption

indian railway

Date updated
Date published
Home Title

इस रेलवे रूट पर चल रहा है काम, अगले दो दिन रद्द और डायवर्ट रहेंगी ट्रेन, पढ़िए पूरी लिस्ट