डीएनए हिंदी: खराब मौसम और कोहरे के चलते लगातार रेल यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को जहां बड़ी संख्या में ट्रेनें देरी से चल रही थीं तो वहीं आज भारतीय रेलवे ने 334 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. कई ट्रेनों पर रेलवे का मेटेनेंस का काम भी प्रस्तावित है. ऐसे में आज भी रेल यात्रियों को सफर के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. हालंकि यात्रियों को उनके रिजर्वेशन का पैसा उनके पेमेंट करने वाले मोड के जरिए ही वापस कर दिया जाएगा. 

कैंसिल ट्रेनों के अलावा रेलवे ने बताया है कि 8 ट्रेनों के टाइम टेबल में परिवर्तन किया गया है और 13 ट्रेनों का रूट बदला गया है. रेलवे ने बताया है कि खराब मौसम, पटरियों, प्लेटफार्मों, ओवरब्रिजों और अन्य बाधाओं पर किए जा रहे रखरखाव के कारण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, मार्ग बदल दिया गया और पुनर्निर्धारित किया गया.

IRCTC Package: रेलवे दे रहा ज्योतिर्लिंग यात्रा पर खास ऑफर, ये सुविधाएं मिलेंगी फ्री

यात्रियों को मिलेगा रिफंड

ऐसे में जिन लोगों ने इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग की थी. उन्हें इसका पूरा पैसा वापस किया जाएगा. रेलवे ने बताया है कि जिन यात्रियों ने काउंटरों के माध्यम से टिकट बुक किया है, उन्हें रिफंड का दावा करने के लिए आरक्षण काउंटर पर जाना होगा और वहीं से उन्हें वहां से ही टिकट का पैसा वापस किया जाएगा. 

गौरतलब है कि रेलवे से सफर करने वाले यात्री ट्रेनों के शेड्यूल, एराइवल और डिपार्चर की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सभी तरह का डाटा हासिल कर सकते हैं.

सिर्फ 20 रुपए में मिल रहा है दिल्ली और मुंबई में आलीशान कमरा, IRCTC का भी है भरोसा

कैंसिल ट्रेनों की बात करें दार्जिलिंग जलापाईगुढ़ी पैसेंजर से लेकर अमता हावड़ा लोकल रूट होम,  वीरमगाम महेसाणा पैसेंजर, जौनपुर औंरिहर जंक्शन एक्सप्रेस समेत कुल 334 ट्रेनें शामिल हैं. सभी ट्रेनों के नंबर भारतीय रेलवे द्वारा जारी किए गए हैं. 

चेक करें ट्रेन नंबर की पूरी लिस्ट

01539, 01540, 01583, 01590, 01605, 01606, 01607, 01608, 01625, 01626, 03051, 03351, 03359, 03112, 03112, 03112, 03112, 03112, 03112, 03112, 03112 03529, 03530, 03532, 03533, 03534, 03535, 03548, 03551, 03558, 03592, 03595, 03649, 04029, 04029, 04030, 04030, 04030, 04030, 04030, 04030, 04030, 04029 04303, 04304, 04305, 04306, 04319, 04335, 04336, 04338, 04356, 04379, 04380, 04383, 04384, 04403, 04404, 04404, 04404, 04408 04625, 04628, 04647, 04648, 04901, 04902, 04909, 04910, 04912, 04913, 04916, 04919, 04927, 04927, 04941, 04941, 04941, 04941, 04941, 04941, 04927, 04927 04997, 04999, 05000, 05035, 05036, 05039, 05040,05093, 05094, 05117, 05118, 05133, 05134, 05143, 05144, 05155, 05155, 05366, 05459, 05460, 05471, 05517, 05517, 05517, 05517, 05517, 05517, 05517, 05517, 05517, 0551717 06942, 06958, 06959, 06964, 06967, 06982, 06987, 06991, 06994, 06995, 06996, 07278, 07795, 07906, 07906, 07906, 07906, 07906, 07906, 07906, 07906, 07906, 0790895 09438 , 09476 , 09481 , 09483 , 09484 , 09491 , 0949209476 , 09481 , 09483 , 09484 , 09491 , 0949209476 , 09481 , 09483 , 09484 , 09491 , 09492, 20949, 22321, 22322, 22405, 22441, 22442, 25035, 25036, 34935, 36011, 36012, 36031, 36031, 36036, 36034, 36036, 36036, 36036, 36036, 36036, 36036, 36036, 36036, 36036, 36036, 36036, 36036, 36036, 360312 36833, 36834, 36836, 36837, 36838, 36840, 36844, 36847, 36848, 36850, 36851, 37327, 37329, 37329, 37329, 37332, 37329, 37329, 37329 37829, 37831, 37834, 37837, 37838, 37840, 37841, 37842, 37848, 37853, 37854, 38923, 38924, 52538.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Indian Railways canceled 334 trains due to fog maintenance check full list
Short Title
Indian Railways ने कोहरे के चलते रद्द की 300 से ज्यादा ट्रेनें, यहां चेक करें पू
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Railways canceled 310 trains due to fog maintenance check full list
Date updated
Date published
Home Title

भारतीय रेलवे ने खराब मौसम और मेंटेनेंस के चलते रद्द कीं 300 से ज्यादा ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी लिस्ट