होली का त्योहार 14 मार्च को है. ऐसे में बहार पढ़ने वाले या जॉब करने वाले लोगों को घर जाना होगा. अब इसमें सबसे बड़ी समस्या ये है कि त्योहार की वजह से काफी भीड़ हो जाती है और लोगों को ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिलती है. कई लोग तो तत्काल टिकट करते हैं लेकन वो भी झटपट खत्म हो जाती है, जिसकी वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेंने चला रही है. इन ट्रेनों में कई वन वे होली स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं.

ये हैं स्पेशल ट्रेनें-

ट्रेन नंबर 01661-01662
रानी कमलापति दानापुर होली स्पेशल - 12 और15 मार्च को रानी कमलापति से - 14:25 बजे खुलेगी
साथ ही ये गाड़ी 13 और 16 मार्च को दानापुर से 11:45 बजे चलेगी.

ट्रेन नंबर 01481-01482
पुणे दानापुर होली स्पेशल - पुणे से चलेगी - 10,14,और 17 मार्च को - 19:55 बजे
यही ट्रेन दानापुर से सुबह 6:45 बजे 12,16 और 19 मार्च को चलेगी. 

ट्रेन नंबर 01009- 01010
लोकमान्य तिलक दानापुर स्पेशल - लोकमान्य तिलक से चलेगी - 10,15 और 17 मार्च को - समय 12:15 बजे रहेगा
यही ट्रेन दानापुर से 11,16 और 18 मार्च को 18:15 बजे चलेगी.

ट्रेन नंबर 09817-09818
कोटा दानापुर होली स्पेशल - कोटा से 8 और15 मार्च को - 21:25 बजे चलेगी
यही ट्रेन दानापुर से 9 और 16 मार्च को 21:15 बजे गंतव्य के लिए चलेगी.

ये भी पढ़ें-MP News: भोपाल में पराली जलाने पर 3 महीने की रोक, कानून तोड़ने पर FIR और भारी जुर्माने का प्रावधान

ट्रेन नंबर 09025-09026
वलसाड दानापुर स्पेशल - वलसाड से 3 मार्च से 30 जून तक हर सोमवार को चलेगी - इस ट्रेन के चलने का समय 08:40 बजे रहेगा
यही ट्रेन दानापुर से 4 मार्च से 1 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 14:30 बजे रवाना होगी.

ट्रेन नंबर 02393-02394
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल - 01 मार्च से 31 मार्च तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के शेष 6 दिन राजेंद्र नगर से चलेगी
वापसी में ये ट्रेन 02 मार्च से 01 अप्रैल तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के शेष 6 दिन नई दिल्ली से रवाना होगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Indian railway runs special trains for holi book tickets know full details here
Short Title
होली पर जाना है घर पर नहीं मिल रही टिकट, रेलवे चला रही है ये स्पेशल ट्रेनें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
train
Caption

train

Date updated
Date published
Home Title

Holi Special Trains: होली पर जाना है घर पर नहीं मिल रही टिकट, रेलवे चला रही है ये स्पेशल ट्रेनें, यहां करें चेक 
 

Word Count
376
Author Type
Author
SNIPS Summary
होली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में कई लोग घर जाना चाहते हैं लेकिन, कन्फर्म टिकट न मिलने पर लोगों को काफी परेशानी होती है. लेकिन इस बारे रेलवे होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाने वाली है.