डीएनए हिंदी: दिवाली (Diwali 2022) पर लोग अपने घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन लोगों को भारतीय रेलवे (Indian Railway) में टिकट मिलना बहुत मुश्किल से मिल रहा है. वहीं अब रेलवे ने अब एक बड़ा झटका देते हुए रेलवे ने आज 111 ट्रेनें रद्द (111 Train Cancelled) कर दी हैं. जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने 23 अक्टूबर को 111 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इनमें 97 गाड़ियां रद्द कर दी गई है जबकि 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल यानी इनके रूट व स्टेशन में बदलाव किया गया है जिसके चलते यात्रियों की मुसीबत बढ़ने वाली है.
दरअसल, अगर आप दिवाली पर आज ट्रेन से घर जाने के लिए निकल रहे हैं तो अपनी गाड़ी का स्टेटस जरूर चेक कर लें क्योंकि हो सकता है कि आप जिस ट्रेन से जाने वालें हैं वो रेलवे द्वारा कैंसिल की जा चुकी है. रेलवे के बयान के मुताबिक इन ट्रेनों में ज्यादातर मेमू, डीएमयू, मेल एक्सप्रेस और स्पेशल गाड़िया शामिल हैं.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार बस, 4 की मौत, 42 गंभीर
Indian Railway ने क्यों रद्द की ये अहम ट्रेनें?
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने आज इन ट्रेनों के रखरखाव से जुड़े व अन्य कार्यों की वजह से इन सवारी गाड़ियों को रद्द किया गया है जिसका खामियाजा अब यात्रियों का भुगतना पड़ सकता है. वहीं दिक्कत की बात यह भी है कि अब उन यात्रियों की दूसरी ट्रेनों मे टिकट मिलने या कन्फर्म सीट मिलने की संभावनाएं बेहद कम ही हैं.
महाराष्ट्र में 75,000 सरकारी नौकरियां देगी एकनाथ शिंदे सरकार, अपनाया जाएगा पीएम मोदी का फॉर्मूला
इस रूट पर जाना होगा मुश्किल
आपको बता दें कि इन 111 ट्रेनों के रद्द होने के कारण दिल्ली, काठगोदाम, पुरलिया, आसनसोल, रायपुर, रोहतक, पुणे, कोल्हापुर, बेलगाम, मैसूर, वाराणसी, पटना, नागपुर, तारा, पठानकोट, बीना, दमोह, हरिद्वार, ऋषिकेश, गोंडा, गोरखपुर, मुरादाबाद और रामनगर आदि शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उनके लिए इस रूट में कई विकल्प कम हो गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिवाली पर घर जाने वालों को लगा बड़ा झटका, रद्द हो गईं 111 ट्रेनें