डीएनए हिंदी: आप कभी न कभी मेट्रो और रेलवे स्टेशन (Metro Stations and Indian Railway Station) पर गए होंगे. यहां सभी स्टेशन पर आपने पीले रंग की कुछ खुदरी टाइल्स को देखा होगा, जो सीधे और गोल आकार में स्टेशन स्टार्ट होने से ट्रेन के गेट तक पहुंचती है. लोग सोचते हैं कि यह टाइल्स (Yellow TacTiles) फिसलने से रोकने या फिर डिजाइन के रूप में लगाई जाती है. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप बिल्कुल गलत है. क्योंकि इन टाइल्स को एक खास मकसद से लगाया जाता है. आइये बताते हैं क्या है इन टाइल्स का मकसद

दरअसल स्टेशन पर नीचे से लेकर उपर तक आ रही ये टाइल्स फिसलने या डिजाइन के लिए नहीं बल्कि दृष्टिहीन लोगों को स्टेशन से ट्रेन तक पहुंचाने के लिए लगाई जाती है.  दृष्टिहीन लोग इन उभरी हुई टाइल्स दिशा निर्देशन पर स्टेशन में एंट्री कर ट्रेन की तरफ चलना शुरू करते हैं. ये टाइल्स जहां पर गोल हो जाती हैं. वहां पर रुकने का साइन देती है और सीधे होने पर आगे चलने की ओर दिशा दिखाती हैं. इन टाइल्स की मदद से दृष्टिहीन लोग मेट्रो ट्रेन से लेकर भारतीय ट्रेन में आसानी से चढ़ या उतरकर स्टेशन के बाहर तक पहुंच जाते हैं. 

रेलवे के टेक्निकल विभाग की भी करती है मदद

स्टेशन पर लगी ये पीले रंग की टाइल्स दृष्टिहीन लोगों को रास्ता दिखाने के साथ ही टेक्निकल विभाग की भी मदद करती है. दरअसल स्टेशन पर ट्रेन से लेकर स्टेशन में तमाम चीजों कनेक्ट कराने के लिए स्टेशन में जमीन के नीचे केबल दबाई जाती है. इस केबल को इन टाइल्स के नीचे ही रखा जाता है. अब कभी भी केबल लाइन में समस्या होने पर आसानी से इन टाइल्स को हटाकर फॉल्ट को ठीक कर दिया जाता है. इसके बाद आसानी से टाइल्स को लगा दिया जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
indian railway and metro stations fix to facilities yellow tactile paths for visually impaired persons
Short Title
रेलवे से लेकर मेट्रो स्टेशन पर क्यों लगी होती है पीले रंग की टाइल्स, यह है खास व
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yellow Tectiles Path
Date updated
Date published
Home Title

रेलवे से लेकर मेट्रो स्टेशन पर क्यों लगी होती है पीले रंग की टाइल्स?, यह है खास वजह