भारतीय नौसेना के दो अधिकारी गुरुवार को ऑपरेशन डेमोंसट्रेशन के रिहर्सल के दौरान एक बड़े हदसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बचे. दरअसल, उनके पैराशूट उतरने के दौरान आपस में उलझ गए, जिससे वे विशाखापट्टनम के रामकृष्ण बीच के पानी में आ गिरे. राहत की बात ये है कि दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब पूर्वी नौसेना कमान के ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन की तैयारी चल रही थी. वीडियो में देखा गया कि दोनों अधिकारी पैराशूट लिए आसमान में उड़ रहे थे. लेकिन हवा के वेग की वजह से दोनों के पैराशूट आपस में ही उलझ गए और वे समुद्र में जा गिरे. हादसे में दोनों कमांडोज के सुरक्षित होने की खबर मिली है.
Viral Video : नौसेना अधिकारी के हवा में उलझे पैराशूट, रामकृष्ण बीच पर पानी में गिरे, बाल-बाल बचे pic.twitter.com/CPpZ3jySaq— santosh singh (@SantoshGaharwar) January 3, 2025
रेस्क्यू ऑपरेशन नौसेना की एक बोट पास में ही मौजूद थी. ऐसे में जैसे ही दोनों कमांडो पानी में गिरे उन्हें तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना के समय रिहर्सल देखने के लिए बड़ी संख्या में वहां लोग भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-Mumbai News: बड़ी बहन से ज्यादा प्यार करने की दी मां को सजा, चाकू घोंपकर की हत्या फिर पहुंची पुलिस स्टेशन
हादसे का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो पैराशूट आपस में फंसे हुए हैं और हवा में घूमते हुए दिख रहे हैं. जिसमें से एक अफसर के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज भी है. पैराशूट आपस में फंसने के बाद दोनों ऑफिसर समुद्र में गिर जाते हैं. सोशल मीडिया पर ये हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Indian Navy Video: हवा में उलझे नौसेना कमांडोज के पैराशूट, रामकृष्ण बीच पर गिरे दो जवान, खौफनाक वीडियो हुआ वायरल