Crime News: अमेरिका के ओक्लाहोमा में रहने वाले 31 साल के भारतीय मूल के साई कुमार कुर्रेमुला को 35 साल की सजा सुनाई गई है. उसने सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाया और उनके साथ यौन शोषण किया. यह मामला तब सामने आया जब कुर्रेमुला ने खुद तीन नाबालिगों के साथ अपराध और चाइल्ड पोर्नोग्राफी साझा करने की बात कबूल की. इमीग्रेंट वीजा पर एडमंड शहर में रहने वाला यह शख्स अपनी हरकतों के लिए कम उम्र का होने का झूठ बोलकर पीड़ितों का भरोसा जीतता था. इस जघन्य अपराध ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. अमेरिकी अटॉर्नी रॉबर्ट ट्रॉस्टर ने बताया कि कुर्रेमुला को सेंट्रल जेल में 420 महीने की सजा दी गई है.

अपराध की गहरी साजिश

कुर्रेमुला ने नाबालिग लड़कियों को धमकाने और उनकी मजबूरी का फायदा उठाने की बात स्वीकारी. वह खुद को 13-15 साल का बताकर पीड़ितों से संपर्क करता था. जब उसकी मांगें ठुकराई जाती थीं, तो वह उन्हें ब्लैकमेल करता था. उसने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को न केवल बनाया, बल्कि दूसरों के साथ भी साझा किया. एक पीड़िता को उसने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो उसकी तस्वीरें उसके माता-पिता को दिखा देगा.
 

कोर्ट का सख्त रुख

सजा सुनाते हुए अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज चार्ल्स गुडविन ने कहा, 'यह अपराध समाज के लिए सबसे घृणित है. कुर्रेमुला ने पीड़ितों और उनके परिवारों को ऐसा जख्म दिया, जो कभी नहीं भरेगा.' पिछले साल अप्रैल में शुरू हुई जांच के बाद यह सजा सुनाई गई. जज ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे अपराधों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जरूरी है.


यह भी पढ़ें: Stock Market Crash: जिसका डर था वही हुआ, डोनाल्ड ट्रंप के 'टैरिफ' बम से शेयर बाजार में चीख-पुकार, सेंसेक्स और निफ्टी हुआ लाल


पीड़ितों पर लंबा असर

कुर्रेमुला ने नाबालिगों को डराने के लिए उनके परिवारों को भी निशाना बनाया. उसने धमकी दी कि वह उनकी तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक कर देगा. इस अपराध का असर पीड़ितों के मानसिक स्वास्थ्य पर लंबे समय तक रहेगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
indian national was given a 35 year jail term in america for sexually exploiting minors and distributing child pornography
Short Title
अमेरिका में इस भारतीय की काली करतूत से शर्मसार हुई इंसानियत, सुनाई गई 35 साल की
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Murder News Hindi
Caption

Murder News Hindi

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका में इस भारतीय की काली करतूत से शर्मसार हुई इंसानियत, सुनाई गई 35 साल की सजा

Word Count
351
Author Type
Author