भारत सरकार ने एक पाकिस्तानी राजनयिक (Pakistani diplomat) को 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया है. सरकार ने इस डिप्लोमेट को देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर 'पर्सोना नॉन ग्रेटा' घोषित किया है. विदेश मंत्रायल ने बताया कि यह अधिकारी नई दिल्ली स्थिति पाकिस्तान के हाई कमीशन (Pak High Commission) में तैनात था. इसकी गतिविधियां उसकी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप नहीं थीं.
विदेश मंत्रालय ने इस पाकिस्तानी राजनयिक को 24 घंटे में भारत छोड़कर चले जाने के लिए कहा है. इस संबंध में पाक हाई कमीशन के एक्टिंग हाई कमिश्नर को जानकारी दे दी गई है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने जासूसी गतिविधियों से जुड़े एक महत्वपूर्ण नेटवर्क का खुलासा किया था. पंजाब पुलिस DGP ने बताया था कि एक महत्वपूर्ण सफलता में मलेरकोटला पुलिस ने नई दिल्ली स्थित उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
जासूसी की बात कबूली
दरअसल, पुलिस ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध को भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने पाकिस्तानी हाई कमीशन के एक अधिकारी के लिए जासूसी की बात कबूली थी.
आरोपी की निशाना देही पर दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपियों को सेना की गोपनीय जानकारी देने के बदले ऑनलाइन पेमेंट मिलती थी. वो पाकिस्तानी हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में थे और उसके निर्देशों के अनुसार अन्य स्थानीय गुर्गों को धन मुहैया कराने में शामिल थे. 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं और एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पंजाब पुलिस की पोस्ट में बताया गया, 'यह ऑपरेशन सीमा पार जासूसी नेटवर्क को खत्म करने में एक महत्वपूर्ण कदम है और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है. पंजाब पुलिस देश की संप्रभुता की रक्षा करने और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरों को बेअसर करने में दृढ़ है.'
(With IANS input)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

pakistan high commission
क्या भारत-पाकिस्तान के बीच फिर बढ़ रहा तनाव? PAK डिप्लोमेट को 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश