डीएनए हिंदी: भारत सरकार ने पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म Vidly TV पर बैन लगा दिया है. भारत के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने Vidly TV की वेबसाइट, दो मोबाइल एप्लिकेशन और सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. हाल ही में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एक वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई थी. इस वेब सीरीज़ को भारत की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ माना गया था. इसी वेब सीरीज़ के चलते भारत सरकार ने Vidly TV के खिलाफ कार्रवाई की है. इसे भारत में तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया गया है.
Vidly TV पर रिलीज़ की गई इस वेब सीरीज़ का नाम 'Sevak: The Confessions' है. सूचना प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने बताया कि इसी वेब सीरीज़ की वजह से मंत्रालय ने आईटी नियम 2021 के तहत कार्रवाई की है. आदेश के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट, दो मोबाइल ऐप्लिकेशन, चार सोशल मीडिया खातों और एक स्मार्ट टीवी ऐप को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें- गलवान की तरह अरुणाचल प्रदेश में भिड़े भारत-चीन के सैनिक, जानें अभी कैसा है सीमा पर हाल
IB Ministry issued directions for blocking of website, 2 mobile applications, 4 social media accounts& 1 smart TV app of Pak-based OTT Platform Vidly TV. It had recently released a web-series which was found to be detrimental to national security, sovereignty & integrity of India
— ANI (@ANI) December 12, 2022
मुंबई हमले की बरसी पर रिलीज़ हुई थी वेब सीरीज़
उन्होंने आगे बताया कि इस वेब सीरीज़ में दिखाई गई चीजें भारत की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, अखंडता और संप्रभुता को खतरा पैदा करती हैं. कंचन गुप्ता ने कहा कि यह माना गया है कि इस सीरीज़ में जो चीजें दिखाई गई हैं उसके लिए पाकिस्तान की ओर स्पॉन्सर किया गया है. इस वेब सीरीज के तीन एपिसोड 26 नवंबर को मुंबई हमलों की बरसी पर रिलीज़ किए गए थे.
यह भी पढ़ें- 8 साल में ED ने मारे 3000 छापे, सिर्फ 23 को हुई सजा, पढ़ें संसद में कैसे फंसी मोदी सरकार
पिछले साल जून महीने में भारत सरकार ने चीन के 59 मोबाइल ऐप्लिकेशन को बंद कर दिया था. इसमें TikTok, WeChat और Helo जैसे मशहूर ऐप भी शामिल थे. इनके खिलाफ भी भारत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई है. भारतीय एजेंसियों ने कहा था कि ये ऐप्लिकेशन भारतीय यूजर्स के डेटा की चोरी कर रहे थे और उसे अवैध तरीके से चीनी कंपनियों को भेज रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pakistani OTT Vidly TV को भारत सरकार ने किया बैन, वेब सीरीज 'सेवक' के चलते हुई कार्रवाई