S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के संदर्भ में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसको लेकर कहा है कि आने वाले समय में वैश्विक सियासत में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. वो ये सारी बातें म्यूनिख सुरक्षा समिट से आने के बाद दिल्ली के एक कार्यक्रम में ये सारी बातें कही हैं. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की ओर से किए गए अमेरिकी दौरे को लेकर विश्व सियासत में होने वाले परिवर्तन को लेकर भी चर्चा है. इस दौरान उन्होंने आने वाले दो सालों के भीतर वैश्विक परिवर्तन का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने चीन के बढ़ते दखल और वैश्विक संतुलन को लेकर भी पर भी बात की.
क्या बोले एस जयशंकर?
दरअसल वो दिल्ली में ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं इस इसको लेकर ये नहीं कह रहा कि ये सही है या गलत. मैं बस अनुमान पेश कर रहा हूं कि आने वाले समय में कुछ बड़ा होने वाला है.' आपको बताते चलें कि पीएम मोदी के यूएस दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्वाड का भी जिक्र किया था. भारत, यूएस, जापान और ऑस्टेलिया इस ग्रुप के बड़े सदस्य हैं. जानकारों के मुकाबिक ये ग्रुप चीन को घेरने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. खासकर एशिया-प्रशांत के क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे को कॉउंटर के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. उनके इस बयान को चीन को लेकर एक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है.
एशिया में भारत बनाम चीन की स्थिति
एशिया भारत की अहमियत इस हिसाब से भी बढ़ गई है क्योंकि चीन के दबदबे को कंट्रोल करने की ताकत बस भारत के पास ही है. भारत यूएन के सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सदस्यता को लेकर भी प्रयासरत है. इस समय यूएन के सुरक्षा परिषद में 5 सदस्य देश हैं. इनमें यूएस, फ्रांस. चीन, ब्रिटेन और रूस इसमें शामिल हैं. चीन के अलावा सभी देशों का समर्थन भारत को हासिल है. आपको बताते चलें कि यूएन के स्थायी सदस्य देशों को विटो पावर हासिल है. यदि भारत को UNSC में स्थायी जगह मिल जाती है तो चीन को कॉउंटर करने में भारत को मदद मिलेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

External Affairs Minister S Jaishankar
'कुछ बड़ा होने वाला है', विदेश मंत्री एस जयशंकर का चीन को डायरेक्ट मैसेज