डीएनए हिंदी: केरल से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ठेकेदार की लापरवाही के चलते सैकड़ों पक्षियों की मौत हो गई. घटना गुरुवार की है. मामले के सामने आने के बाद वन विभाग ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्णय लिया है. वहीं, घटना को लेकर लोगों में भी आक्रोश का माहौल है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इंटरनेट पर एक बेहद दर्दनाक वीडियो वायरल हुआ जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फुट पड़ा. वीडियो केरल के मलप्पुरम जिले की सिटी तिरुरंगाडी का है. यहां बीते गुरुवार को एक JCB की मदद से एक इमली के बड़े पेड़ को काट गिराया गया. हालांकि, इस दौरान वहां कुछ ऐसा हुआ जिसे लेकर अब खूब बवाल मचा हुआ है.

यहां देखे वीडियो-

 

यह भी पढ़ें- भूल गए पत्नी का बर्थडे तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, इन देशों में अजब-कानून

वीडियो में पेड़ कटने से पहले उसपर बैठे पक्षियों को साफ देखा जा सकता है. बावजूद इसके बिना सोचे-समझे पेड़ गिराने के काम जारी रखा गया. नतीजन, सड़क पर मरे हुए पक्षियों का ढेर लग गया. लोगों की लापरवाही की सजा इन बेजुबानों को भुगतनी पड़ी और ना जानें कितने पक्षियों को पेड़ तले दबकर अपनी जान गंवानी पड़ी.

वहीं, वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोष का माहौल है. मामले में उठे बवाल के बाद वन विभाग ने ठेकेदारों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. वन विभाग के अनुसार, 'ठेकेदार ने इस सख्त निर्देश का भी उल्लंघन किया है कि अंडे सेने के बाद ही पेड़ों को काटा जाना चाहिए, ताकि चूजे उड़ सकें. इसके अवाला हमें पता चला कि पेड़ संबंधित अधिकारियों की परमिशन के बगैर काटा गया है.  पेड़ पर व्हिस्लिंग डक्स (whistling ducks) सहित बड़ी संख्या में दूसरे पक्षियों ने घोंसला बनाया हुआ था जो देखते ही देखते सड़क पर ढेर हो गए. छोटे पक्षी उड़ नहीं पाए तो कई पक्षियों ने उन्हें बचाने के चक्कर में अपनी जान गवा दी. JCB के ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है. इसे लेकर कार्रवाई की जाएगी'. 

यह भी पढ़ें- Shameful: पति ने फेसबुक फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पोस्ट किया पत्नी का Nude Video

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Indian Cormorant birds die due to felling of tree in Kerala watch Video
Short Title
JCB ने गिराया पेड़ और हो गई सैंकड़ों पक्षियों की मौत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- social Media
Date updated
Date published
Home Title

Video: जो उड़ सके वो उड़ गए बाकी दब के मर गए, JCB ने गिराया पेड़ और हो गई सैकड़ों पक्षियों की मौत