डीएनए हिंदी: भारतीय सेना (Indian Army) में गोरखा सैनिकों की भर्ती जारी रहेगी. केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा है कि लम्बे समय से भारतीय सेना (Indian Army) में गोरखा सैनिकों (Gorkha regiments) की भर्ती होती रही है और आगे भी 'अग्निपथ योजना' के तहत उनकी भर्ती जारी रखने को आशान्वित है.
भारतीय सेना में नेपाली गोरखों की भर्ती भारत, नेपाल और ब्रिटेन के बीच हुई त्रिपक्षीय संधि के तहत होती है और अब तक नेपाली गोरखा भारतीय सेना में अपनी सेवा देते आ रहे हैं. 14 जून 2022 को भारत सरकार ने 'अग्निपथ' योजना की घोषणा की थी और अब इसके तहत ही भर्ती होनी थी.
Agniveers In Navy: नौसेना की अहम पहल, अग्निवीर के पहले बैच में 20% महिलाओं की होगी भर्ती
अग्निपथ योजना को लेकर असमंजस में सरकार
अग्निपथ योजना को लेकर नेपाल सरकार असमंजस में है. इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम काफी लम्बे समय से भारतीय सेना में गोरखा सैनिकों की भर्ती करते रहे हैं . हम आगे भी गोरखा सैनिकों की अग्निपथ योजना के तहत भर्ती करने को लेकर आशान्वित हैं.
वायुसेना में भर्ती के लिए 4 दिन में 94,281 आवेदन, जानिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
14 जून को मिली थी अग्निपथ योजना को मंजूरी
14 जून को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना को मंजूरी दी थी. इसके तहत चार साल के लिए अग्निवीर नामांकित किए जाएंगे. चार साल की कार्यावधि पूरी होने पर अग्निवीरों को एकमुश्त 'सेवा निधि' पैकेज का भुगतान किया जाएगा.
केंद्र की अग्निपथ योजना पर कांग्रेस की घेराबंदी, हर विधानसभा में सत्याग्रह करें
भारत ने नेपाल सरकार से पूछा है रुख?
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक इस योजना के तहत भर्ती होने वाले 25 प्रतिशत अग्निवीरों को ही भारतीय सेना में नियमित किया जायेगा. काठमांडू पोस्ट की खबर के अनुसार, भारत ने इस विषय पर नेपाल सरकार से उसका रुख पूछा है.
क्या Religion और Caste के आधार पर हो रहे हैं अग्निवीरों का चयन, जानें पूरी सच्चाई
नेपाल क्यों है असमंजस में?
गोरखा सैनिकों की भर्ती को लेकर नेपाल असमंजस की स्थिति में है. नेपाल में भी अग्निपथ योजना को लेकर बवाल भड़का है. नेपाल सरकार ने भारत के साथ इस पूरे विवाद के सुलझने तक बुटवल में होने वाली भारतीय सेना के गोरखा जवानों की भर्ती पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. नेपाल सरकार अभी असमंजस की स्थिति में है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अग्निपथ योजना के तहत जारी रहेगी गोरखा सैनिकों की भर्ती लेकिन असमंजस में क्यों नेपाल सरकार?