डीएनए हिंदी: Indian Army News- भारतीय सेना का एक काफिला शुक्रवार सुबह उत्तरी सिक्किम (NORTH SIKKIM) के जेमा इलाके में हादसे का शिकार हो गया. काफिले का एक ट्रक अचानक गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 16 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 4 जवान गंभीर घायल हुए हैं.
भारतीय सेना के मुताबिक, सेना के 3 वाहनों का काफिला छेट्टन (Chatten) से शुक्रवार सुबह थांगू (Thangu) की तरफ रवाना हुआ था. जेमा (Zema) इलाके में लाचेन (Lachen) के करीब काफिले में शामिल एक ट्रक का ड्राइवर तीखे मोड़ पर तेज ढलान होने के चलते अचानक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधे गहरी खाई में जा गिरा.
16 Army personnel have lost their lives, four injured in a road accident involving an Army truck at Zema, North Sikkim. The accident happened when the vehicle skidded down a steep slope while negotiating a sharp turn: Indian Army pic.twitter.com/qkulDm99Gp
— ANI (@ANI) December 23, 2022
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, तत्काल मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया. ट्रक में 16 जवान मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि 4 जवान गंभीर हालत में घायल मिले हैं. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कराकर अस्पताल भेजा गया है. शहीद होने वालों में 3 जूनियर कमीशन ऑफिसर (JCO) और 13 सिपाही शामिल हैं.
Around 10 Army personnel feared dead in a horrific Road mishap today in Sikkim. Accident spot is at Zeema village, Lachen, North Sikkim. My thoughts and prayers with the victims families. 😢🙏🏻@adgpi @rajnathsingh @PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/lkwhw5VAA6
— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) December 23, 2022
रक्षा मंत्री ने जताया हादसे पर दुख
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट में कहा, उत्तरी सिक्किम में एक सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवानों की शहादत से बेहद दुखी हूं. देश उनकी सेवाओं और प्रतिबद्धता का अहसानमंद है. मेरी संवेदनाएं उनके दुखी परिवारों के साथ है. हादसे में घायल होने वाले जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
सेना की गाड़ी सिक्किम में गहरी खाई में गिरी, 16 जवान शहीद, 4 घायल