डीएनए हिंदी: भारतीय सेना (Indian Army) में जातियों और समुदायों के हिसाब से रेजीमेंट बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है. कई बार अहीर रेजीमेंट (Ahir Regiment), मराठा रेजीमेंट आदि की मांग को लेकर प्रदर्शन भी हुए हैं. इसी क्रम में देखा गया है कि बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के नाम पर भी भारतीय सेना में एक रेजीमेंट बनाने की मांग की गई है. अब भारत सरकार (Indian Goverment) की ओर से संसद में बताया गया है कि फिलहाल ऐसी कोई रेजीमेंट बनाने की योजना नहीं है. कांग्रेस सासंद अब्दुल खालिक ने लोकसभा में इस बारे में सवाल पूछा था जिसका रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने जवाब दिया है.
संसद में गैर-ताराकिंत सवाल 1077 में कांग्रेस के अब्दुल खालिक और आजसू के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने पूछा था कि क्या झारखंड के लोगों के त्याग और बलिदान को देखते हुए भारतीय सेना में बिरसा रेजीमेंट बनाई जाएगी? इस सवाल के लिखित जवाब में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा, 'फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार नहीं लाने वाली है.'
यह भी पढ़ें- Delhi Excise Policy में ऐसा क्या है जो फंस गए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया?
जाति-धर्म के आधार पर नहीं बनेगी कोई रेजीमेंट
अजय भट्ट ने अपने जवाब में यह भी बताया है कि आजादी के बाद से ही सरकार की मंशा यही रही है कि कोई नई रेजीमेंट न बनाई जाए जो कि किसी जाति/धर्म या समुदाय के आधार पर हो. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सेना की भर्तियों में जाति/धर्म/समुदाय के आधार पर कोई भी भेदभाव नहीं किया जाता है. सेना की भर्तियां शुरू से ही बिना किसी भेदभाव के की जाती रही हैं.
No such proposal is under consideration...After Independence, it has been the policy of the govt not to raise any new regiment for a particular class/community/religion or region:MoS Defence Ajay Bhatt on whether the govt proposes to form a Birsa Munda regiment in the Indian Army pic.twitter.com/CVsTSKpNlN
— ANI (@ANI) July 22, 2022
यह भी पढ़ें- Boyfriend से 'अश्लील' बातें नहीं करने देता था पति, महिला ने 28 बार झूठे केस में भिजवाया जेल
इन नेताओं ने एक और सवाल पूछा था कि क्या जाट रेजीमेंट और राजपुताना रेजीमेंट की तरह ही सेना में एक असम रेजीमेंट भी बनाई जाएगी? इस सवाल के जवाब में मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि सेना में पहले से ही (15 जून 1941 से) असम रेजीमेंट मौजूद है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
क्या भारतीय सेना में बन सकती है अहीर रेजीमेंट या बिरसा मुंडा रेजीमेंट, जानिए मंत्री ने क्या कहा