डीएनए हिंदी: इंडियन आर्मी आज अपना 75 वां सेना दिवस मना रही है. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद सैन्य ठिकानों और छावनियों में परेड और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया है. सेना देवस की मुख्य परेड अभी तक दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में होती आई है. इस साल यह परेड दिल्ली से बाहर बेंगलुरु में आयोजित की गई है. बेंगलुरु के गोविंदस्वामी परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे भी पहुंचे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी और देश के वीर जवानों को बधाई दी है.
बेंगलुरु में मौजूद मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप (MEG) के रेजीमेंटल सेंटर के इस परेड ग्राउंड में आयोजित हुई परेड में पांच रेजीमेंट और मिलिट्री बैंड के जवान शामिल हुए. परेड में मद्रास रेजीमेंट, आर्टिलरी रेजीमेंट, पैरा एसएफ, बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप, महार रेजीमेंट, मद्रास इंजीनियरिंग ग्रुप और एक एक कैवलरी रेजीमेंट के साथ-साथ आर्मी बैंड ने समा बांध दिया.
यह भी पढ़ें- भारत में क्यों मनाया जाता है सेना दिवस, के एम करियप्पा से क्या है कनेक्शन
Karnataka | Army chief Gen Manoj Pande attends the #ArmyDay2023 event in Bengaluru at Govindaswamy parade ground here. pic.twitter.com/O8JTzKOdKh
— ANI (@ANI) January 15, 2023
पीएम मोदी ने दी बधाई
सेना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने भी देश के वीर जवानों को बधाई दी है. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, "सेना दिवस के मौके पर मैं सेना के सभी जवानों, वरिष्ठ अधिकारियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं. हर भारतीय को देश की सेना पर गर्व है. हम हमेशा अपने सैनिकों के प्रति आभारी रहेंगे. उन्होंने हमेशा हमारे देश को सुरक्षित रखा है और संकट के समय में अपनी सेवा से हर किसी को प्रेरित किया है."
On Army Day, I convey my best wishes to all army personnel, veterans and their families. Every Indian is proud of our Army and will always be grateful to our soldiers. They have always kept our nation safe and are widely admired for their service during times of crisis. pic.twitter.com/EJvbkb9bmD
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2023
परेड के बाद जनरल मनोज पांडे ने कहा, "पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम बरकरार है और संघर्ष विराम के उल्लंघन में भी कटौती हुई है लेकिन सरहद पार आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर अभी भी बरकरार है. जम्मू और पंजाब के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से हथियार, ड्रग की तस्करी जारी है." उन्होंने इस मौके पर अग्निपथ योजना की भी जमकर तारीफ की.
यह भी पढ़ें- DU के हंसराज कॉलेज की कैंटीन में नॉनवेज खाने पर बैन? कोरोना की वजह से बदले नियम?
जनरल मनोज पांडे ने अग्निपथ योजना के बारे में कहा, "अग्निपथ योजना के आने से एक ऐतिहासिक और प्रगतिशील कदम उठाया है. हमने भर्ती प्रक्रिया को ऑटोमैटिक किया है. हमें देश के युवाओं से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. पुरुष अग्निवीर के पहले बैच की ट्रैनिंग शुरू हो चुकी है."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Army Daya Parade: पहली बार दिल्ली से बाहर हुई सेना दिवस की परेड, पीएम मोदी ने भी आर्मी को दी बधाई