राजस्थान के जैसलमेर के पास नियमित उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का यूएवी (IAF UAV Plane Crash) विमान क्रैश होने की खबर है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे के करीब यह हादसा हुआ जब विमान अपनी नियमित उड़ान पर था. इस हादसे में किसी के जान-माल की नुकसान की कोई खबर नहीं है. विमान एक खाली पड़े इलाके में गिर गया और धू-धूकर जल उठा. आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लपटें काफी तेज और ऊपर तक थीं.
जैसलमेर में हुई दुर्घटना
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की ओर से दी जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जैसलमेर के पिथला क्षेत्र में हुआ है. बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना वाली जगह पर पहुंच गए हैं. हादसे के कारणों को लेकर डिटेल रिपोर्ट नहीं दी गई है. प्रथम दृष्टया तकनीकी कारणों से हुई दुर्घटना लग रही है.
यह भी पढ़ें: ओडिशा में BJP बनाम BJD की जंग में आया लुंगी और धोती एंगल
सीमावर्ती क्षेत्र की निगरानी कर रहा था विमान
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विमान सीमावर्ती क्षेत्र की निगरानी के लिए रूटीन उड़ान पर था. हादसे में किसी भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. जैसलमेर का यह इलाका सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. रेगिस्तानी बॉर्डर से पाकिस्तान की सीमा लगती है. विमान हादसे के बाद पूरी तरह से नष्ट हो गया है.
यह भी पढ़ें: इस BJP कैंडिडेट के खिलाफ उनकी पत्नी मैदान में उतरीं, दिलचस्प हुआ मुकाबला
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IAF Plane Crash: भारतीय वायुसेना का UAV प्लेन जैसलमेर के पास क्रैश