डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर एक टिप्पणी की है. अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर वर्ल्ड कप का फाइनल गुजरात के बजाय लखनऊ के स्टेडियम में खेला गया होता तो लोगों का आशीर्वाद मिलता और टीम इंडिया जीत जाती. इससे पहले भी लखनऊ में हुए वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान अखिलेश यादव श्रेय लेते रहे हैं कि लखनऊ का स्टेडियम उनकी सरकार के दौरान बनवाया गया था.

वर्ल्ड कप फाइनल का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'ये 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है. फाइटर एयरक्राफ्ट ऊपर निकल रहे हैं साइकिल वालों को सलामी देते हुए जा रहे हैं. ये कहूंगा कि ये मैच गुजरात में हुआ इसकी जगह लखनऊ में हुआ होता तो टीम को आशीर्वाद बहुतों का मिलता, इकाना नाम है तो भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता. बीजेपी वालों से रहा नहीं गया तो उन्होंने इकाना का नाम अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर कर दिया. अगर वहां मैच होता तो भगवान के साथ-साथ अटल जी का भी आशीर्वाद मिलता और इंडिया जीत गई होती.'

यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन नहीं, कम उम्र के लोगों की अचानक हो रही मौत के पीछे ये है बड़ी वजह

सैफई में मनाया जाएगा मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन
अखिलेश यादव समाजवादी PDA साइकिल एवं पद यात्रा के समापन के मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे. समाजवादी पार्टी के मुताबिक, यह यात्रा 40 ज़िले, 208 दिन, 8500 KM, 202 विधानसभा और 42 लोकसभा का सफर करके सैफई पहुंची. अब आज सपा के कार्यकर्ता सैफई में ही पार्टी के संस्थापक रहे दिवंगत मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाएंगे.

यह भी पढ़ें- सोनिया और राहुल गांधी मुश्किल में, उनसे जुड़ी कंपनियों पर ED का एक्शन

इस मौके पर अपने पिता को याद करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'नेताजी को कल हम लोग याद करेंगे उनका जन्मदिन मनाएंगे, उससे पहले आपकी यात्रा सैफई में खत्म हुई. जहां से हमें साइकिल मिली हमारी यात्रा वहीं पूरी हुई. आज भी नेताजी को अगर याद करते हैं तो सैफई को भी याद करते हैं अगर पहचान किसी ने दी है सैफई और समाजवाद को तो नेताजी ने और जीवन भर समाजवाद के लिए संघर्ष करते रहें हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india would have won if india vs austalia final match was in lucknow stadium says akhilesh yadav
Short Title
SP चीफ अखिलेश यादव बोले, 'टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाती अगर...'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akhilesh Yadav
Caption

Akhilesh Yadav

Date updated
Date published
Home Title

SP चीफ अखिलेश यादव बोले, 'टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत जाती अगर...'

 

Word Count
456