भारत ने सोमवार को बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को तलब किया है. दोनों देशों के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर यह कदम उठाया गया है. एक दिन पहले बांग्लादेश ने भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, नूरल इस्लाम को भारतीय विदेश मंत्रालय के साउथ ब्लॉक से बाहर निकलते देखा गया है.
बांग्लादेशी डिप्टी हाई कमिश्नर को ऐसे समय तलब किया गया है, जब 12 जनवरी को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा को सीमा पर चल रहे मामले को लेकर चर्चा के लिए बुलाया था. बांग्लादेशी विदेश सचिव जशीम उद्दीन ने करीब 45 मिनट प्रणय वर्मा से बातचीत की. हालांकि, इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया.
सीमा पर क्यों शुरू हुआ विवाद?
बता दें कि दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव उस समय बढ़ गया जब बांग्लादेश ने आरोप लगाया कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए बॉर्डर पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने का प्रयास कर रहा है.
यह भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश के बीच सीमा पर तनाव! यूनुस सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को किया तलब
दरअसल, यह मामला तब शुरू हुआ जब 10-11 जनवरी की दरमियान रात को सीमा चौकी नवादा के पास 15 से 20 हथियाबंद तस्कर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे. बॉर्डर पर तैनात BSF ने इन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह जबरन घुसने लगे. इसके बाद भारतीय जवानों ने खाली राउंड फायरिंग कर दी. इस पर बांग्लादेश ने आरोप लगाया कि उनके नागरिकों पर गोलियां चलाई गईं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूनुस सरकार को भारत का करारा जवाब, बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब