ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाए पाकिस्तान (India Pakistan War) ने भारत के कई शहरों और रिहायशी इलाकों पर कायराना मिसाइल और ड्रोन अटैक किया है. जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाकर पाकिस्तान के किए मिसाइल अटैक को भारत के S-400 ने नाकाम कर दिया है. पाकिस्तानी मिसाइलों को एस-400 ने हवा में ही मार गिराया है और एयरपोर्ट पूरी तरह से सुरक्षित है. जम्मू का एयरपोर्ट एयरफोर्स का एयरबेस भी है और यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. एस-400 के पाकिस्तान के मिसाइल अटैक को नाकाम करने का वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया गया है. 

जम्मू एयरपोर्ट को नहीं हुआ कोई नुकसान 

पाकिस्तान ने भारत के रिहायशी इलाकों, एयरपोर्ट और गुरुद्वारों पर हमले की नाकाम कोशिश की है. इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया था. एस-400 की अचूक मारक क्षमता ने हवा में ही पाकिस्तान के मिसाइल मार गिराए और एयरपोर्ट पूरी तरह से सुपक्षित है. जम्मू एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है और पूरे जम्मू में ब्लैकआउट है. आकाश में रह-रहकर सायरन गूंजने की आवाज आ रही है. लोगों को घरों में रहने की ही हिदायत दी गई है. 


यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Attack: जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से ब्लैकआउट, बज रहे खतरे के एयर सायरन, S-400 डिफेंस सिस्टम एक्टिव


पाकिस्तान की ओर से मिसाइल और ड्रोन अटैक किया जा रहा है, लेकिन भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम उसे नाकाम कर रही है. फिलहाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब के सीमावर्ती जिलों गुरदासपुर और अमृतसर में ब्लैकआउट कर दिया गया है. गुजरात के कच्छ में भी ब्लैकआउट किया गया है. धर्मशाला में चल रहे आईपीएल मैच को भी रोक दिया गया है. आम लोगों से सरकार और प्रशासन की ओर से अफवाह और भ्रामक सूचनाओं से दूर रहने की अपील की गई है. 


यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय ध्वज में आतंकियों के जनाजे, UNSC में TRF का विरोध... भारत ने तस्वीरें दिखाकर खोली Pakistan की पोल  


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
India pakistan war pakistan failed attempt to attack jammu air strip india air defense system s 400 shot down missiles video
Short Title
S-400 बना भारत के लिए सुदर्शन चक्र, वीडियो में देखें कैसे जम्मू एयरपोर्ट पर पाकि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
s-400 pakistan missile attack
Caption

S-400 ने ध्वस्त किया पाकिस्तान का मिसाइल अटैक

Date updated
Date published
Home Title

S-400 बना भारत के लिए सुदर्शन चक्र, वीडियो में देखें कैसे जम्मू एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के मिसाइल अटैक को किया मटियामेट
 

Word Count
379
Author Type
Author