जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी. इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई. इस हमले के बाद भारत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. भारत ने पाकिस्तान के सभी संबंधों को तोड़ने का फैसला लिया है. भारत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए दोनों देशों के बीच सीमित व्यापार समेत सभी आर्थिक संबंधों को खत्म कर दिया है. तनावपूर्ण स्थिति के बीच बुधवार देर रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर  मिसाइलों से हमला किया.हमले के बाद से पाकिसतान बौखलाया हुआ है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसा माहौल बन चुका है, साथ ही दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात पूरी तरह से बंद हो गया है. अब सवाल यह उठता है कि पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद होने से भारत पर कितना असर पड़ेगा? इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान में कौन सी चीजें महंगी हो जाएंगी?

पाकिस्तान से भारत को आयात होने वाली चीजें - तरबूज, खरबूजा, सीमेंट, सेंधा नमक, सूखे मेवे, पत्थर, चूना, कपास, स्टील, चश्मे के लिए ऑप्टिकल आइटम, कार्बनिक रसायन, धातु यौगिक, चमड़े के सामान, तांबा, सल्फर, कपड़े, चप्पल, मुल्तानी मिट्टी. 

भारत से पाकिस्तान को निर्यात होने वाली चीजें - नारियल, फल, सब्जियां, चाय, मसाले, चीनी, तिलहन, पशु चारा, डेयरी उत्पाद, प्लास्टिक उत्पाद, फार्मास्यूटिकल्स, नमक, मोटर पार्ट्स, रंग, कॉफी. 

किसपर कितना असर 

आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे है पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से कम हो रहा है, जिसकी वजह से वह IMF से मिलने वाले कर्ज पर काफी हद तक निर्भर है. ऐसे में भारत के साथ व्यापार संबंध टूटने का असर भारत से ज्यादा पाकिस्तान पर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-Operation Sindoor के बाद क्या भारत में बंद रहेंगे स्कूल, जानिए क्या है जरूरी एडवाइजरी

भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म होने से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर भारी दबाव पड़ेगा. पाकिस्तान को भारत से सस्ती और आवश्यक वस्तुएं मिलती थीं, जैसे कि दवाइयां, कच्चा माल और रोजमर्रा की चीजें. अब यही चीजें पाकिस्तान को अन्य देशों से महंगे दामों पर आयात करना पड़ेगा. पाकिस्तान पहले ही आर्थिक संकट का सामना कर रहा था, और अब भारत से व्यापार बंद होने से यह स्थिति और भी खराब हो सकती है.

भारत में क्या होगा महंगा

2024-25 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल व्यापार 500 मिलियन डॉलर से भी कम था, जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए नगण्य है. हालांकि, कुछ वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है, जैसे कि सेंधा नमक, सूखे मेवे और ऑप्टिकल लेंस, लेकिन भारत के पास इन चीजों के वैकल्पिक स्रोत हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
india Pakistan war like situation air strike operation sindoor trade war know how it will effect both countries things will get expensive
Short Title
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल! व्यापार पर प्रतिबंध के बाद दोनों देशों
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Pakistan Bilateral Trade
Date updated
Date published
Home Title

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल! व्यापार पर प्रतिबंध के बाद दोनों देशों पर कितना पड़ेगा असर, कहां क्या होगा महंगा 

Word Count
466
Author Type
Author