ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमाओं पर हमला कर रहा है. पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान भारत के कई शहरों में ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है. शनिवार सुबह पाकिस्ता ने भारत पर फतेह-II मिसाइल दागी. हालांकि, भारतीय सेना ने इस हमले को नाकाम कर दिया. रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 जगहों पर ड्रोन के मलबे देखे गए. इस मामले की पूरी जानकारी देने के लिए विदेश मंत्रालाय और भारतीय सेना सुबह 10.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. 

कर्नल सोफिया कुरैशी ने क्या कहा 

कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पाकिस्तान जानबूझकर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है. पाकिस्तान भारत में एस-400 को विकृत करने के झूठे दावे कर रहा है. पाकिस्तान भारतीय सेना को निशाना बना रहा है. पाकिस्तान श्रीनगर से छलिया तक 26 जगह हमले कर चुका है. पाक ने भारतीय एयरबेस पर सटीक निशाना लगाकर हमला किया. इन हमलों में उधमपुर,आदमपुर, पठानकोट भटिंडा एयरबस को नुकसान हुआ है. श्रीनगर अवंतिपुर और उधमपुर में पाक ने आर्मी हॉस्पिटल को निशाना बनाया. 

पाक ने नागरिक विमानों की आड़ में अपने लड़ाकू विमानों को छुपाने की कोशिश की. इन हमलों के बाद भारत ने संयम का परिचय दिया. पाक के तरफ से झूठे दावे को भारत खारिज करता है. पाकिस्तान बारामूला, अखनूर और पुंछ सेक्टर में भारी गोलाबारी कर रहा है. पाक LOC पर सेना की तादाद बढ़ा रहा है. भारत तनाव नहीं चाहता, लेकिन पाकिस्तान नहीं मान रहा है. 

ये भी पढ़ें-लगातार तीसरे दिन पाक की 'नापाक' कोशिश, श्रीनगर से भुज तक 26 जगह ड्रोन अटैक, पढ़ें 5 पॉइंट्स

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ये बताया 

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान सिविलियन एरिया और सैन्य ठिकाने को निशाना बना रहा है. श्रीनगर से नलिया तक 26 जगह पाकिस्तन ने हमला किया है. पाकिस्तान ने श्रीनगर अवंतिपुर और उधमपुर में आर्मी हॉस्पिटल और स्कूल को निशाना बनाया. 400 को गिरने के साथ कई और दावे पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हैं जो बिल्कुल बेबुनियाद है. 

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा  

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया की ये पाकिस्तान का प्रोवोकेशन और एस्केलेशन है. हमने सिर्फ जवाब दिया है.
पाकिस्तान ड्रोन, फाइटर जेट्स और मिसाइल और भारी कैलीबर हथियारों से हमला कर रहा है. भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल जवाबी कार्रवाई की है. 

1.40 बजे पाकिस्तान ने पंजाब में एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की गई, जिसको भारतीय एयर डिफेंस ने नाकाम  कर दिया. रडार, हथियार भंडार और एयर डिफेंस सिस्टम को चुनकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. भारत ने कम से कम कोलेटरल डैमेज को सुनिश्चित किया है. फॉरवर्ड पोस्ट पर पाकिस्तानी फोर्स की तैनाती बढ़ाई जा रही है. इसका अर्थ वो तनाव को बढ़ाना चाहते हैं. भारत ये दोहरा रहा है कि हम तनाव नहीं चाहते बशर्ते पाकिस्तान ऐसा नहीं चाहता है. इसी के साथ सिरसा, सूरतगढ़, आदमपुर में हमला, S400 को गिराने, भारत के पावर सिस्टम को नुकसान पहुंचाने का पाक का दावा झूठा है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
india pakistan war indian army destroys fateh 2 missile pakistan attacks on india fail mea press conference
Short Title
भारतीय सेना ने किया फतेह-II मिसाइल को तबाह, पाकिस्तान के हर हमले नाकाम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MEA Press Conferencing
Caption

MEA Press Conferencing

Date updated
Date published
Home Title

India Pakistan War: भारतीय सेना ने किया मिसाइल को तबाह, पाकिस्तान के हर हमले नाकाम, विदेश मंत्रालय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Word Count
528
Author Type
Author