ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. पिरस्थियां युद्ध जैसी बन चुकी हैं. भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को निस्तानाबूत कर दिया गया था. इस हमले से पाकिस्तान इस कदर बौखला गया कि कि उसने कल देर रात जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, अमृतसर, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, अवंतीपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, नाल, फुलड़ी, भुज, उत्तरलाई में हमले की कोशिश की है. यह जानकारी भारत सरकार की तरफ से दी गई है. सरकार ने ये भी बताया है कि भारत के S-400 मिसाइल सिस्टम ने पाक के सभी हमलों के नाकाम कर दिया है.
40000 फीट तक की ऊंचाई तर टारगेट भेदने की झमता
भारत की वायु रक्षा प्रणाली एस-400 ने पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया. S-400 को भारत की सबसे शक्तिशाली और घातक वायु रक्षा प्रणाली माना गया है. यह प्रणाली भारत को किसी भी हवाई हमले से बचाने में कारगर है. इसमें लगी मिसाइल 400 किमी दूर तक हमला कर सकती है. ये एक बार में 72 मिसाइलें दाग सकता है. इसमे जो रडार उपयोग किया जाता है वह भी बहुत उन्नत किस्म का होता हैं. ये मिसाइल 100 फीट से लेकर 40000 फीट तक की ऊचाईं पर भी टारगेट को मार सकता है.
ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: 1 बम और 3 बदले, Bahawalpur की मस्जिद का क्या था संसद अटैक, पुलवामा ब्लास्ट और उड़ी हमले से नाता
दुनिया के सबसे बढ़िया डिफेंस सिस्टम में से एक
एस-400 का भारत का सुदर्शन चक्र भी कहा जाता है. ये दुश्मनों के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में डिटेक्ट करता है और उसे टारगेट कर जमीन पर लैंड होने से पहले ही मार गिराता हैं. हर S-400 स्क्वाड्रन में दो बैटरी शामिल होते हैं. इनमें से हर बैटरी में छह लॉन्चर, एक रडार यूनिट और एक कंट्रोल सेंटर होता है. ये दुनिया के सबसे शक्तिशाली डिफेंस सिस्टम में एक माना जाता है. पाकिस्तान की हिमाकत के बीच आज साबित हो रहा है कि S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को खरीदने के लिए भारत का किया गया निवेश कितना अहम था.
एस-400 का भारत का सुदर्शन चक्र भी कहा जाता है. ये दुश्मनों के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में डिटेक्ट करता है और उसे टारगेट कर जमीन पर लैंड होने से पहले ही मार गिराता हैं. हर S-400 स्क्वाड्रन में दो बैटरी शामिल होते हैं. इनमें से हर बैटरी में छह लॉन्चर, एक रडार यूनिट और एक कंट्रोल सेंटर होता है. ये दुनिया के सबसे शक्तिशाली डिफेंस सिस्टम में एक माना जाता है. पाकिस्तान की हिमाकत के बीच आज साबित हो रहा है कि S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को खरीदने के लिए भारत का किया गया निवेश कितना अहम था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

India Pakistan War
India Pakistan War: कितना पावरफुल है भारत का S-400 मिसाइल सिस्टम, जिसने 'अतंकिस्तान' के 15 हमलों को किया नाकाम