भारत से मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को सांबा में घुसपैठियों की नापाक हरकत बीएसएफ (BSF) के जवानों ने नाकाम कर दी है. बताया जा रहा है कि इस घुसपैठ को नाकाम करने में 7 आतंकी भी मारे गए हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ के सांबा सेक्टर में एक बड़े आतंकी घुसपैठ की कोशिश की गई थी, लेकिन इसे नाकाम कर दिया गया है. बुधवार की रात भारत ने पाक आर्मी के 50 से ज्यादा ड्रोन हवा में ही मार गिराए हैं. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने अब तक पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया है. इधर सुरक्षा स्थिति पर चर्चा और तैयारी को लेकर नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेना प्रमुख, बीएसएफ के डीजी समेत वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
जैश के आतंकी दहशतगर्दी के लिए कर रहे थे घुसपैठ
ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाए पाकिस्तान और उसकी जमीन पर आतंक का कारोबार कर रहे आतंकी संगठन खिसियाए हुए घूम रहे हैं. सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश इसका एक और सबूत है. अब तक की जानकारी के मुताबिक, बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात जैश आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन बीएसएफ ने इसे नाकाम कर दिया है. सेना ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें आतंकी घुसपैठ और गोलीबारी की आवाज स्पष्ट सुनाई दे रही है. सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ के पास होती है. गुरुवार को बीएसएफ डीजी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह अहम बैठक भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बीच आज 'कंगले' पाक के लिए अहम दिन, IMF में 1.3 अरब डालर के लिए फैलाएगा 'भीख का कटोरा'
सेना की टुकड़ी ने गश्ती के दौरान देखे थे घुसपैठिये
भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बॉर्डर पर बीएसएफ की टुकड़ी गश्त कर रही थी तभी घुसपैठियों की हलचल नजर आई. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 7 आतंकी मारे गए हैं. बता दें कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में जैश और लश्कर का हेडक्वार्टर पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य भी इस ऑपरेशन में मारे गए हैं. पाकिस्तान की आर्मी और सरकार भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाई हुई नजर आ रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

सांबा में पाकिस्तान के घुसपैठ की कोशिश BSF ने की नाकाम
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, सांबा में घुसपैठ की कोशिश BSF के जांबाजों ने की नाकाम